7 महीने के बच्चे को लेकर ड्यूटी पर लौटी महिला कांस्टेबल, मां और वर्दी दोनों का निभा रही फर्ज

एक पुलिस वाले के फर्ज से बड़ा कुछ नहीं होता है। चाहे उनके सामने लाख रुकावटें आ जाए, लेकिन फर्ज के आगे उन्हें झुकना पड़ता है। ऐसे में मां तो आखिर ,मां होती जिसने फर्ज और मां होने का दायित्व निभाया है। हम आपको एक ऐसी महिला पुलिस कांस्टेबल के बारे में बता रहे हैं जिसने भारी परेशानियों के बीच खुद को दुनिया के सामने फर्ज निभाने के साथ एक अच्छी मां होने की मिसाइल पेश की है। दरअसल हम बात कर रहे हैं असम पुलिस में महिला कांस्टेबल की। जिन्होंने अपने 7 महीने के बच्चे के साथ में पुलिस विभाग को फिर से ज्वाइन किया है। उनके इस कदम की लोग काफी तारीफ कर रहे हैं। आखिर यह महिला कॉन्स्टेबल कौन है आइए जानते हैं।

google news

महिला कांस्टेबल ने निभाया मां का फर्ज

दरअसल एक महिला जोकि अपने परिवार के साथ ही बच्चे की पूरी जिम्मेदारी अपने कंधों पर उठाती है। हर पल अपने बच्चे का ख्याल रखती है। उसकी हर जरूरत को सिर्फ मां ही पूरी कर सकती है। इसी का फर्ज निभाने के लिए मां ने मेटरनिटी लिब्स के खत्म होने के बाद फिर से पुलिस विभाग ज्वाइन कर लिया है और अब अपने बच्चे को साथ लेकर पहुंची है।

7 महीने के बच्चे के साथ ज्वाइन की ड्यूटी

हम बात कर रहे हैं असम पुलिस में कांस्टेबल सच्चीता रानी रॉय की जो कि इस समय कांस्टेबल के पद पर कार्यरत हैं। उन्होंने अपनी डिलीवरी के बाद छुट्टी को और आगे बढ़ाने का अनुरोध किया था, लेकिन उच्च स्तर पर बैठे अधिकारियों ने उनकी रिक्वेस्ट को खारिज कर दिया। इसके बाद वहां अपने 7 महीने के बच्चे को लेकर पुलिस कार्यालय पहुंच गई और पूरी ईमानदारी के साथ अपनी ड्यूटी निभाने के साथ बच्चे की परवरिश भी कर रही है।

पति सेंट्रल रिजर्व पुलिस बल में है तैनात

जिस पुलिस कांस्टेबल की हम बात कर रहे हैं उनकी उम्र महज 27 साल है। उनकी छुट्टी पुलिस अधिकारियों ने खारिज कर दी है। इसके बाद अपने बच्चे को लेकर काम पर लौटने के अलावा उनके पास किसी भी तरह का कोई ऑप्शन नहीं बचा था ।बच्चे की देखभाल के लिए उनके घर में दूसरा और कोई मौजूद भी नहीं था। ऐसे में उन्होंने अपने बच्चे को साथ लेकर फिर पुलिस विभाग में नौकरी ज्वाइन कर ली है। वहीं उनके पति सेंट्रल रिजर्व पुलिस बल के एक जवान है जो कि असम से बाहर रहते हैं। ऐसे में सच्चिता अकेली घर में रहती है और अपने बेटे की परवरिश के साथ ही पुलिस विभाग में ड्यूटी भी पूरी ईमानदारी से कर रही है।

google news