सरकार के 100 दिन पूरे होने पर राशन कार्ड धारकों को दिया तोहफा, अब एक बार फिर मिलेगा 3 महीने तक फ्री राशन

अगर आप भी राशन कार्ड धारक है तो आपके लिए बहुत ही अच्छी खबर सामने आई है। दरअसल उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के दूसरे कार्यकाल के 100 दिन पूरे होने पर राशन कार्ड धारकों को बड़ी सौगात देने की घोषणा की है। उत्तर प्रदेश के राशन कार्ड धारकों को एक बार फिर से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा फ्री राशन योजना को 3 महीने के लिए आगे बढ़ाने का फैसला लिया है। बता दें कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने इस बार भारी बहुमतों से जीत हासिल की है। दूसरे कार्यकाल के 100 वर्ष पूरे हो गए हैं। अब सरकार ऐसे में 15 करोड़ राशन कार्ड धारकों को बड़ा तोहफा देने की तैयारी में लगी है।

google news

मार्च में सरकार के 2.0 का हुआ गठन

अगर आप भी उत्तर प्रदेश में रहते हैं और राशन कार्ड पर मिलने वाले फ्री गेहूं, चावल लेते हैं। योगी सरकार के द्वारा अब 2.0 का गठन मार्च 2022 में किया गया था ।जुलाई के पहले हफ्ते में सरकार ने 100 दिन का कार्यकाल पूरा होने पर मुफ्त राशन योजना को 3 महीने के लिए बढ़ा दिया है। सरकार की तरफ से इसकी घोषणा के बाद उत्तर प्रदेश के लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई है।

योगी सरकार के 100 दिन हुए पूरे

बता दें कि योगी सरकार के द्वारा अपने दूसरे कार्यकाल के गठन होने के बाद मुफ्त राशन योजना को 26 मार्च को 3 महीने के लिए बढ़ाया था और सरकार के 100 दिन पूरे हो गए हैं तो योजनाओं को एक बार फिर से 3 महीने के लिए बढ़ाने की घोषणा कर दी है। हालांकि सरकार ने 100 दिन पूरे होने से पहले ही इस घोषणा को कर दी है। ऐसे में अब राशन कार्ड धारकों को काफी लाभ मिलने वाला है।

30 सितंबर तक मिलेगा फ्री राश का लाभ

योगी सरकार के द्वारा आप दूसरे कार्यकाल के 100 दिन 4 जुलाई को पूरे हो गए हैं। ऐसे में अब मुफ्त राशन की योजना को 30 सितंबर तक जारी रखने का फैसला कर लिया है। जानकारी मिली है कि सरकारी राशन योजना को लंबे समय तक जारी रखने पर विचार कर रही है। ऐसे में राशन कार्ड धारकों को अब 30 सितंबर तक फ्री राशन मिलेगा। बता दें कि इस योजना के तहत राशन कार्ड धारकों को 35 किलो राशन मिलता है। राशन में गेहूं, चावल, चीनी, दाल और नमक के साथ अन्य चीजें शामिल है।

google news