मध्यप्रदेश में इस मजूदर की 9 महीने बाद चमकी किस्मत, खदान से मिला अब चमचमाता हीरा, जानिए कीमत

मध्यप्रदेश का पन्ना जिला हीरे की खदानों के लिए विख्यात है। पन्ना जिले की खदान हीरे उगल रही है। यह बात हम नहीं कह रहे हैं बल्कि इन खदानों से अभी तक कई लोग हीरे निकाल चुके हैं। कुछ दिनों पहले जहां एक किसान की किस्मत चमकी थी ।वहीं अब मजदूर को 3.15 कैरेट का हीरा मिला है। बता दें कि कृष्णा कल्याणपुर गांव में पिछले 9 महीने से खदान में काम कर रहे थे ।अब उन्हें जेम्स क्वालिटी का चमकीला हीरा मिला है जिसे उन्होंने हीरा कार्यालय में जमा करा दिया है। यह पहला मौका नहीं है जब किसी मजदूर को यहां से हीरा मिला है इससे पहले भी यहां से कई लोगों को हीरे मिल चुके हैं।

google news

जानिए इस बेसकीमती हीरे की कीमत

कहते हैं इंसान की किस्मत कब चमक जाए कोई नहीं जानता है। ऐसे में अब पन्ना जिले के कृष्णा कल्याणपुर गांव में पिछले 9 महीने से खदान में काम कर रहे एक किसान को 3.15 कैरेट का जेम्स क्वालिटी का चमकीला हीरा मिला है। मजदूर सुरेंद्र पाल लोधी है, जोकि कई दिनों से खदान में काम कर रहा था। इस हीरे की कीमत करीब 700000 बताई जा रही है। जिसे अब कार्यालय में जमा कर दिया गया है और जल्दी ही इसे नीलामी में रखा जाएगा।

सुरेंद्र पाल ने हीरा खदान लगाने का बनाया मन

दरअसल महामारी के दौर में लॉक डाउन लग गया था जिसकी वजह से व्यापारियों और मजदूरों के ऊपर संकट मंडराया था। कई लोग शहर से ग्रामीण क्षेत्रों की ओर पलायन कर गए थे ।यह ऐसे लोग थे जो दो वक्त की रोटी के लिए मेहनत मजदूरी किया करते थे, लेकिन लॉक डाउन की वजह से सारा कामकाज बंद हो गया था जिसकी वजह से उन्हें मजबूरी में घर लौटना पड़ा था ।इनमें से एक मजदूर सुरेंद्र पाल लोधी भी थे जिन्होंने एक समय हीरा खदान लगाने का मन बनाया था ।

12 प्रतिशत रॉयल्टी काटर बाकी पैसे देंगे वापस

मजदूर सुरेंद्र पाल लोधी का कहना है कि उन्होंने हीरा कार्यालय से पट्टा बनवाकर कृष्णा कल्याणपुर पट्टी में हीरे की खदान लगाई। 9 महीने तक इस खदान में उन्होंने काफी मेहनत की अब एक चमचमाता हुआ हीरा मिला है। जिसे देखकर मजदूर सुरेंद्र की आंखें चमक गई है। मजदूर सुरेंद्र ने इस हीरे को हीरे कार्यालय में जमा करवा दिया है। अब इस हीरे को नीलामी में रखा जाएगा और इसकी रायल्टी काटकर उसे रकम दे दी जाएगी। मजदूर का कहना है कि इन पैसों से वहां अपना घर बनवाएगा और बाकी के पैसे बच्चों की पढ़ाई में लगाएगा। अनुपम सिंह ने कहा कि जेम्स क्वालिटी का हीरा है इसकी अच्छी खासी कीमत है। इसे नीलामी में रखकर 12% रॉयल्टी काटकर बाकी के पैसे मजदूर को दिए जायेंगे।

google news