मध्यप्रदेश में शिक्षक बनने का सुनहरा मौका, 3 हजार पदों पर निकली भर्ती, इस तरह मिलेगा लाभ

मध्यप्रदेश में कई युवा सरकारी नौकरी की तैयारी में लगे हैं। अगर आप भी शिक्षक बनना चाहते हैं तो इस समय आपके लिए सुनहरा मौका है। दरअसल मध्यप्रदेश में शिक्षक भर्ती प्रक्रिया शुरू हो गई है। हजारों पदों पर शिक्षकों की भर्ती और नियुक्ति की जाएगी। इस संबंध में राज्य सरकार द्वारा लगातार प्रक्रिया को आगे बढ़ाया गया। ऐसे में अब शासन के जनजाति कार्य विभाग द्वारा माध्यमिक शिक्षकों और उच्च माध्यमिक शिक्षकों के रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया के लिए शेड्यूल जारी कर दिया गया है।

google news

3 हजार पदों पर होगी शिक्षकों की भर्ती

दरअसल मध्यप्रदेश में कई युवा है जो सरकारी नौकरी के लिए भटक रहे हैं। कई युवा बड़ी-बड़ी कोचिंग में पैसे भर कर तैयारी करने में जुटे है। अगर आप शिक्षक बनने की चाह रखते हैं तो आपके पास सुनहरा मौका आया है। मध्यप्रदेश में हजारों पदों पर शिक्षकों की भर्ती निकली है। इसको लेकर मध्य प्रदेश शासन के जनजाति कार्य विभाग द्वारा शेड्यूल जारी कर दिया है। इसमें योग्य उम्मीदवार 27 अगस्त से सेकंड काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू होने जा रही है, इसमें आवेदन कर सकते हैं । 20 सितंबर 2023 तक संचालित की जाएगी विभागीय सूत्रों की मानें तो इसके तहत मिडिल स्कूल और हाई स्कूल में मिलाकर कुल 3 हजार से अधिक पदों पर शिक्षकों की भर्ती होगी।

शिक्षा विभाग ने जारी किया नया शेड्रयूल

शिक्षा विभाग की तरफ से जारी किए गए नए शेड्यूल के अनुसार 27 अगस्त को प्रोविजनल वैकेंसी और वेटिंग लिस्ट अपलोड की जाएगी। 2 सितंबर से 28 सितंबर के बीच उम्मीदवार अपने डॉक्यूमेंट अपलोड करेंगे। 5 से 18 मार्च 2023 तक जिलों के ऑप्शन सेलेक्ट किए जाएंगे। वहीं 20 सितंबर को जिला स्तर पर डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन का कार्य भी पूरा हो जाएगा।

जानिए कब और कितने पदों पर होगी भर्ती

लंबे समय से उम्मीदवारों के द्वारा सेकंड काउंसलिंग की मांग की जा रही थी। इनके द्वारा स्कूल शिक्षा विभाग और जनजाति कार्य विभाग दोनों की सेकंड काउंसलिंग एक साथ आयोजित करने की मांग की जा रही थी ।आखिरकार पहले इन्हें कई समस्याओं का सामना भी करना पड़ा, लेकिन अब इनका शेड्यूल जारी कर दिया गया है। विभाग द्वारा 20, 000 शिक्षकों की नियुक्ति का फैसला कर लिया गया है। मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार द्वारा 9000 उच्च माध्यमिक शिक्षक और 5000 माध्यमिक शिक्षक पद पर नियुक्ति की प्रक्रिया का आयोजन किया जाएगा।

google news