करवा चौथ पर सोना खरीदने का सुनहरा मौका, औंधे मुंह गिरी 10 ग्राम गोल्ड की कीमत, चांदी भी फिसली

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के सराफ बाजार में करवा चौथ के मौके पर सोने की कीमत में गिरावट देखने को मिली है। वहीं चांदी की कीमत भी लगातार गिरावट की ओर अग्रसर है ।सोने के दाम लगातार कम होने से खरीदारी का अच्छा मौका आया है। बैंक बाजार डॉटकॉम के अनुसार 22 कैरेट सोने के 1 ग्राम की कीमत 4768 रुपए है, जबकि बुधवार को 4778 रुपए थी। यानी कि सोने के दामों में 10 रुपए की गिरावट देखने को मिली है।

google news

सोने की कीमत में आई इतनी​ गिरावट

सोने चांदी की कीमत में अगर कुछ रुपयों की भी गिरावट हो जाए तो निवेश करने वाले लोगों को काफी फायदा मिलता है। भोपाल इंदौर सराफा बाजार में 22 कैरेट के 8 ग्राम सोने की कीमत 38144 रुपए है। जबकि बुधवार को 38224 रुपए थी। मतलब 80 रुपए की कमी आई है। वहीं 24 कैरेट के 1 ग्राम सोने की कीमत 5006 रुपए है, जबकि बुधवार को 5017 रुपए थी। यानी दामों में 11 रुपए की कमी देखने को मिली है। इसके अलावा 24 कैरेट के 8 ग्राम सोने की कीमत 40048 रुपए है, जबकि 40136 रुपये बुधवार को लागू की गई थी। यानी दामों में सीधे 88 रुपए की कमी देखने को मिली है।

चांदी की कीमत में 1 हजार की गिरावट

अगर आप सोने की खरीदारी की योजना बना रहे हैं तो आपके पास खरीदने का सुनहरा मौका है। अगर हम गुरुवार को चांदी के दामों की बात करें तो 1 ग्राम चांदी की कीमत पर 63 रुपए है, जबकि 64 रुपए की चांदी बुधवार को मिल रही थी। यानी आज के दामों में 1 रुपए की कमी आई है। ऐसे में 1 किलोग्राम चांदी की कीमत 65000 रुपए है, जबकि कल 64000 रुपए थी। यानी सीधे 1000 रुपए की गिरावट देखने को मिली है। अगर आज आप चांदी खरीदने की योजना बना रहे हैं तो आपके पास अच्छा और सुनहरा मौका है।

22 और 24 कैरेट सोने के अंतर में अगर हम बात करें तो 24 कैरेट का सोना 99.9 प्रतिशत शुद्ध होता है, जबकि 22 कैरेट लगभग 91% शुद्ध पाया जाता है। 22 कैरेट सोने में 9% अन्य धातु तांबा चांदी जींस मिलाकर जेवर बनाए जाते हैं, जबकि 24 कैरेट सोना सबसे शुद्ध होता है। इसकी वजह से इसके अनुसार तैयार नहीं कर सकते हैं। इसीलिए अधिकतर दुकानों पर आपको 22 कैरेट के बने हुए जेवर ही देखने को मिलते हैं।

google news