Sahara India के निवेशकों के लिए खुशखबरी, अब सूद समेत जल्द वापस मिलेंगे पैसे, इस समिति का किया गठन

देश की चिटफंड कंपनी सहारा इंडिया में निवेश करने वाले निवेशकों के लिए बड़ी राहत भरी खबर सामने आई है। दरअसल जिन लोगों ने सहारा कंपनी में निवेश किया है उनका पैसा जल्द ही वापस मिलने वाला है। इसके लिए एक समिति का गठन कर दिया गया है जिसके बाद जिन लोगों ने इसमें पैसा लगाया है। उनकी एक—एक पाई चुका दी जाएगी। बता दें कि इसमें लाखों लोगों ने निवेश किया था, लेकिन उनके पैसे अभी तक वापस नहीं मिले। लोगों के पैसे वापस निकालने की कोशिश लगातार की जा रही है, लेकिन अभी तक उन्हें पैसे नहीं मिल पाए हैं। ऐसे में अब इस खबर के बाद जल्दी ही उनके पैसे मिलने की संभावना जताई जा रही है।

google news

इतने लोगों का डाटा किया गया ट्रेस

बता दें कि इस मामले में बीते दिनों राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने भी जानकारी दी थी। जिसमें उन्होंने कहा था कि सेबी को 81.70 करोड़ में 53642 मूल ब्रांड, प्रमाण पत्र पासबुक से संबंधित 19644 आवेदन मिले हैं। वहीं बाकी आवेदकों के रिकॉर्ड भी जल्दी ट्रेस कर लिया जाएगा। ऐसे में अब अनुमान लगाया जा रहा है कि जल्दी ही निवेशकों का पैसा वापस मिल जाएगा। गौरतलब है कि सहारा ने सेबी पर लोगों के 25 हजार करोड़ रखने के आरोप भी लगाए थे।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि राजनांदगांव जिले के कलेक्टर तरण प्रकाश नहान निवेशकों को सहारा कंपनी से मिले 150000000 लौटाने के लिए 3 सदस्यों की कमेटी गठित कर ली है ।अपर कलेक्टर अध्यक्ष एवं जिला कोषाध्यक्ष एवं नगर पुलिस अधीक्षक को सदस्य के रूप में चुना गया है। वहीं इस कंपनी में इन्वेस्ट कमेटी को जिले के निदेशकों की सूची कंपनी के प्रतिनिधियों से प्राप्त हो रही है ।अब इन आवेदकों की जांच की जा रही है ।वहीं निवेशक को से दावे वापस चाबी ली जाएगी ।इसके बाद दस्तावेज के सत्यापन के बाद भुगतान की प्रक्रिया की जाएगी।

3 सदस्यों की कमेटी की गई गठित

बता दें कि इस कंपनी में करोड़ों निवेशकों ने पैसा लगाया था, लेकिन अभी तक उनके पैसे वापस नहीं मिले हैं। निवेशक सरकार और प्रशासन से लगातार उनके पैसे वापस दिलाए जाने को लेकर गुहार लगा रहे हैं। पटना हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में मामला भी चल रहा है। इस मामले में कुछ दिनों में सुप्रीम कोर्ट में भी सुनवाई होना है। ऐसे में अब 3 सदस्यों की कमेटी गठित की गई है। इससे कयास लगाए जा रहे हैं कि जल्दी ही उनके पैसे वापस मिल जाएंगे।

google news