हरियाणा की शनन ढाका ने NDA में रचा कीर्तिमान, इस सफलता को हासिल करने वाली बनी देश की पहली बेटी

इस समय देश की महिलाएं किसी से कम नहीं है। महिलाएं पुरुषों को टक्कर दे रही है और हर क्षेत्र में सफलता हासिल कर रही है। इसी बीच हरियाणा की बेटी शनन ढाका ने एनडीए यानी नेशनल डिफेंस एकेडमी की परीक्षा में सफलता हासिल करते हुए देश की पहली बेटी बनी है। इस सफलता को हासिल करने के बाद अब शनन ढाका 3 साल पुणे स्थित प्रशिक्षण संस्थान में ट्रेनिंग लेगी। वहीं 1 साल तक भारतीय सैन्य अकादमी देहरादून में प्रशिक्षण करेंगी। इस सफलता के बाद उनके माता-पिता के साथ ही परिवार में खुशी का माहौल है।

google news

इस गांव की रहने वाली है ये बेटी

दरअसल हरियाणा में एक कहावत है, छोरियां छोरों से कम है के.. और ऐसा ही एक बेटी ने किया और इतनी बड़ी उपलब्धि हासिल की है। नेशनल डिफेंस एकेडमी की परीक्षा में महिलाओं की पहले बैच में शनन ढाका ने टॉप किया है। वहां रोहतक की रहने वाली है और अब पुणे स्थित खड़कवासला में ट्रेनिंग करेंगी। इसके साथ ही सेना में जाने के लिए अनुकूल माहौल उनके परिवार और मिलिट्री स्कूल से भी मिला है। बता दें कि चंडीगढ़ रोहतक जिले के सुंडाना गांव की बेटी है और अब चंडीगढ़ में उनका परिवार रहता है।

10 से 12 घंटे करती थी रोजाना तैयारी

शनन को ऐसे ही सफलता हाथ नहीं लगी है ।इसके लिए उन्होंने काफी मेहनत की है वहां रोजाना 10 से 12 घंटे तक इसकी तैयारी करती थी। 10 साल के पेपर भी सॉल्व किए हैं, तब कहीं जाकर उन्हें यह सफलता मिली है। बता दें कि इनके परिवार के लोग भी देश सेवा का जज्बा रखते हैं। इनके दादा चंद्रभान आर्मी में सूबेदार के पद से सेवानिवृत्त है। और पिता विजय कुमार ढाका अंधेरी नायब सूबेदार के पद से सेवानिवृत्त है। इसके अलावा इनकी बड़ी बहन जो नंदी सेना में नर्सिंग ऑफिसर की तैयारी कर रही है ।यानी कि इनका पूरा परिवार देश सेवा में लगा हुआ है।

शनन अब्दुल कलाम को मानती है आदर्श

दरअसल इस इतिहास को रचने वाली शनन के आदर्श और कोई नहीं बल्कि भारत के पूर्व स्वर्गीय राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम है। उनका कहना है कि उन्होंने उनकी जीवन शैली को समझा और जीवनी भी पड़ी है। प्रत्येक कार्य को पूरी लगन और मेहनत से करते थे। सभी का पूरा सम्मान करते थे ।उनकी राष्ट्र के प्रति पूरी तरह से इमानदारी रही है। उन्हीं से सीख कर मैंने भी एक अलग पहचान बनाने का मन बनाया और आज उनके नक्से कदम पर चल पड़ी हूं।

google news