इन राज्यों के बाद मध्यप्रदेश में गहराया कोयला संकट, भीषण गर्मी में लोगों के घरों की होगी बिजली गुल

आंध्र प्रदेश, झारखंड, पंजाब, हरियाणा, और राजस्थान के बाद अब मध्य प्रदेश में भी कोयला का संकट मंडराने लगा है। इन राज्यों में आलम यह है कि अब कोयले की कमी की वजह से बिजली का उत्पादन कम हो पा रहा है ।जिससे यह राज्य कभी भी अंधेरे की ओर जा सकते हैं ।मध्य प्रदेश पावर जेनरेशन कंपनी अपनी क्षमता से काफी कम बिजली उत्पन्न कर पा रही है। जानकारी मिल रही है कि कंपनी का थर्मल पावर प्लांट की क्षमता 500 मेगावाट है, लेकिन 3572 मेगावाट ही बिजली पैदा की जा रही है। बीते दिन की बात करें तो बिजली की मांग करीब 28 करोड़ 20 लाख तक पहुंच गई थी, लेकिन अब सिर्फ 26 करोड़ 90 लाख यूनिट बिजली उत्पन्न की गई है।

google news

कोयले की कमी से जूझ रहे ये राज्य

दरअसल देश के कई राज्यों में कोयले की कमी की वजह से भारतीय रेलवे को कोयले से चलने वाली ट्रेनों को रद्द करने का निर्णय लेना पड़ा है। कोयले से चलने वाली इन ट्रेनों को रद्द इसलिए किया गया है क्योंकि अगर कोयले की कमी हो गई तो कई राज्य अंधेरी में जा सकते हैं। जिसकी वजह से अब भारतीय रेलवे ने इन ट्रेनों को रद्द करने का निर्णय लिया है। शुक्रवार को आई जानकारी के अनुसार भारतीय रेलवे ने कई ट्रेनों को निरस्त कर दिया। वहीं केंद्र कि मोदी सरकार ने कोयले की कमी की बात को लेकर अपनी सहमति जताई है। हाल ही में देखें तो पंजाब यूपी में कोयले की कमी देखी गई है।

कोयले की कमी से बिजली की कटौती शुरू

लेकिन तमिलनाडु, राजस्थान जैसे राज्यों में भी कोयले की कमी नजर आ रही है। जानकारी मिल रही है कि झारखंड, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश जैसे राज्य में बिजली कटौती का सिलसिला भी शुरू हो गया है। यह सब इसलिए हो रहा है क्योंकि देश में कोयले की कमी हो गई है। ऐसे में कोयले से चलने वाली ट्रेनों को रद्द करने के साथ ही अब इन प्रदेशों में बिजली कटौती भी शुरू कर दी गई है जिसकी वजह से लोगों को काफी परेशान भी होना पड़ रहा है, लेकिन सरकार की भी मजबूरी है क्योंकि कोयले की उत्पादन बहुत कम हो पा रहा है।

वही मांग की तुलना में इस वक्त बिजली आपूर्ति में 1.4 प्रतिशत की कमी देखी जा रही है। नवंबर 2021 में एक परसेंट की कमी से ज्यादा देश में कोयले की भारी कमी की वजह से दिल्ली, तमिलनाडु, राजस्थान सहित कई राज्यों में बिजली का उत्पादन को प्रभावित करना शुरू कर दिया है। बताया जा रहा है कि कोयले की कमी के कारण यह राज्य कभी भी अंधेरे में डूब सकते हैं ऐसे में अब सरकार को और सख्त कदम उठाने की जरूरत है।

google news