आईसीसी ने बल्लेबाजों और गेंदबाजों की रैंकिंग की जारी, विराट-रोहित अपने नंबर पर काबिज शिर्ष पर ये खिलाड़ी

आईसीसी ने बुधवार को वनडे क्रिकेट रैंकिंग जारी कर दी है इसमें पाकिस्तान के दिग्गज बल्लेबाज बाबर आजम पहले नंबर पर बने हुए हैं तो वहीं भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली 811 रेटिंग अंकों के साथ दूसरे नंबर पर काबिज है। वहीं पाकिस्तान के बल्लेबाज इमाम-उल-हक सातवें पायदान की छलांग के साथ अब तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। अगर बात करें रोहित शर्मा की तो वहां 791 रेटिंग अंकों के साथ चौथे नंबर पर बने हुए है।

google news

बल्लेबाजों की आईसीसी की ताजा रैंकिंग

बता दें कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद यानी आईसीसी ने बुधवार को पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज खत्म होने के बाद रैंकिंग जारी की थी। इसमें भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और कप्तान दोनों अपने-अपने अंक पर काबिज है, जबकि पाकिस्तान के दिग्गज बल्लेबाज बाबर आजम आज भी शीर्ष पर बने हुए हैं। विराट कोहली का बल्ला इस समय शांत चल रहा है, लेकिन इसके बावजूद भी वहां दूसरे नंबर पर काबिज है। वहीं रोहित शर्मा की बात करें तो वहां 791 रेटिंग अंकों के साथ चौथे नंबर पर बने हुए है। वहीं पाकिस्तान के बल्लेबाज इमाम-उल-हक सातवें नंबर के पायदान से छलांग लगाकर सीधे तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं।

इसी तरह बात अगर करें दक्षिण अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक पांचवें नंबर पर काबीज है जबकि रॉस टेलर जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है वहां तीन पायदान नीचे छठे नंबर पर पहुंच गए हैं। इसी तरह दक्षिण अफ्रीका के रासी वैन डेर डूसन आठवें और इंग्लैंड के जॉनी बेयरस्टो सातवें के साथ ही ऑस्ट्रेलिया के डेविड वार्नर नौवें नंबर पर है जबकि एरोन फिंच तीन पायदान गिरकर 10वें नंबर पर पहुंच गए हैं।

बता दें कि इस समय सभी टीम के खिलाड़ी आईपीएल में धूम मचा रहा है अभी तक आईपीएल का मुकाबला रोमांचक हो चला है। सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस अभी एक भी मैच नहीं जीत पाई है। इसके साथ ही इस लिस्ट में चेन्नई सुपर किंग्स भी शामिल है। अभी तक यह तीनों टीमें मैच जीतने के इंतजार में है। वहीं अगर बात करें कोलकाता नाइट राइडर्स की तो वह लगातार 3 मैच जीतने के साथ ही एक मैच में करारी शिकस्त खानी पड़ी थी। इसके साथ ही लखनऊ सुपरजाइंट्स और गुजरात लायंस का अभी तक शानदार प्रदर्शन रहा है।

google news

ऐसी है गेंदबाजों की रैंकिंग

भारतीय टीम के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के बात करें तो वहां आईसीसी रैंकिंग में 679 की रेटिंग के साथ छठे नंबर पर है। न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट नंबर 1 पर बने हुए है। वहीं आस्ट्रेलिया के जोश हेजलवुड और इंग्लैंड के क्रिस बॉक्स दूसरे और तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। इसी तरह पाकिस्तान के तेज गेंदबाज साइन अफरीदी आठ पायदान की छलांग से सातवें नंबर पर आ गए हैं।