यात्रा के दौरान अगर नहीं है टिकट तो घबराइए नहीं, बिना टिकट भी कर सकते हैं यात्रा,बस ध्यान रखें रेलवे के ये खास नियम

भारतीय रेलवे समय-समय पर नियमों में बदलाव करते रहते हैं। एक बार फिर भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के अनुरूप बदलाव किया है। जिससे यात्रियों को काफी फायदा मिलने वाला है। दरअसल कई बार यात्री जब ट्रेन में सफर करते हैं तो जल्दी-जल्दी में टिकट लेना भूल जाते हैं ऐसे में यात्रियों को घबराने की जरूरत नहीं है उनके लिए भी अब एक ऐसा नियम बनाया गया है जिससे वहां बिना किसी पेनल्टी के और टिकट के आसानी से सफर कर सकते है, लेकिन उसके लिए यात्री के पास प्लेटफॉर्म टिकट होना जरूरी है। अगर उनके पास प्लेटफॉर्म टिकट नहीं होगा तो पेनल्टी भरने के साथ ही गंतव्य स्थल तक का किराया भी भरना पड़ेगा।

google news

इस तरह बिना टिकट करें यात्रा

दरअसल वर्तमान में देखा जाता है कि लोगों के पास खुद के वाहन होने के बावजूद ट्रेन में सफर करना ज्यादा पसंद करते हैं। ऐसे लोगों के लिए अब रेलवे ने कुछ नियम में बदलाव किया है जिससे ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों को काफी लाभ मिलेगा। आमतौर पर देखा जाता है कि कई बार यात्री रेलवे स्टेशन पर पहुंचने में लेट हो जाते हैं और ट्रेन स्टैंड पर आकर खड़ी हो जाती है। ऐसे में उनके पास काउंटर पर जाकर टिकट कटवाने का समय नहीं रहता है, लेकिन उनके पास अगर प्लेटफॉर्म टिकट है तो उसके आधार पर भी वहां यात्रा आसानी से कर सकते हैं, लेकिन इसके बाद उसे अपने गन्तव्य तक पहुंचने से पहले टिकट बनवाना पड़ेगा।

यदि आपके पास रिजर्वेशन नहीं है और आप ट्रेन में सफर कर रहे है तो घबराने की जरूरत नहीं है तुरंत टिकट टीटीई के पास जाकर बनवा ले सकते हैं, लेकिन इसके लिए आपके पास प्लेटफार्म टिकट होना जरूरी है जिसके आधार पर आप टीटीई से संपर्क कर जहां जाना हो कुछ जगह का टिकट बनवा सकते हैं।

वहीं जब ट्रेन में सफर कर रहे होते हैं तो कई बार ऐसा भी होता है कि आपको सीट खाली नहीं मिलती है। ऐसे में TTE सीट देने से मना कर सकता है, लेकिन आपको यात्रा करने से नहीं रोक सकता है इस दौरान गंतव्य स्थल तक का किराया देकर टिकट बनवा कर आसानी से सफर कर सकते हैं। रेलवे कई तरह की सुविधा देता है, लेकिन इसके बारे में कई लोगों को पता नहीं होता जिससे वहां परेशान होते रहते हैं ।

google news