बैंक ग्राहकों के लिए महत्वपूर्ण खबर, जल्द निपटा लें जरूरी काम, मई में 13 दिन बैंक रहेंगे बंद

अगर आप किसी बैंक से जुड़े हैं और आपका कोई जरूरी काम है तो उसे जल्दी निपटा लें, क्योंकि आगामी मई महीने में बैंक बंद रहेंगे जिसकी वजह से ग्राहकों को पैसे निकालने के साथ ही हर तरह के काम में परेशानी से जूझना पड़ेगा। शनिवार अप्रैल की 23 तारीख है और आज से महीना खत्म होने में 7 दिन बचे हैं। ऐसे में जल्दी जो भी बैंक से जुड़े काम है उसे पूरा कर ले। मई में 4 दिन लगातार बैंक की छुट्टी रहेगी जिससे बैंक पासबुक, चेक बुक के साथ ही पैसे जमा ओर निकाल नहीं पायेंगे।

google news

4 दिन लगातार बैंक रहेंगे बंद

दरअसल शनिवार 23 अप्रैल को आरबीआई बैंक की तरफ से मई में आने वाली छुट्टियों को लेकर नोटिस जारी कर दिया है जिसके अनुसार मई में 4 दिन लगातार बैंक की छुट्टी रहेगी। हालांकि सभी राज्यों में अलग अलग त्योहार के अनुसार अलग-अलग दिन छुट्टी रहेगी। आरबीआई ने मई में बैंक बंद रहने को लेकर आदेश जारी कर दिया है इसमें उन्होंने ग्राहकों से सभी काम जल्द निपटाने की बात कही है।

इस दिन रहेंगे बैंक बंद

आरबीआई ने मई में बैंक छुट्टी को लेकर आदेश जारी कर दिया है जिसके अनुसार 1 मई को मजदूर दिवस, 2 मई महर्षि परशुराम जयंती, 3 मई ईद उल फितर, 4 मई ईद उल फितर तेलंगना, 9 मई गुरु रविंद्र नाथ जयंती पश्चिम बंगाल और त्रिपुरा, 14 मई दूसरे शनिवार और बैंकों का अवकाश, 16 मई बुद्ध पूर्णिमा, 24 मई चौथे शनिवार और बैंकों का अवकाश रहेगा।

मई में इतने दिन बैंक पूरी तरह से बंद रहेंगे ऐसे में ग्राहक बैंक में जाकर अपने कोई भी कामकाज नहीं कर पाएंगे। हालांकि इस दौरान नेट बैंकिंग की सुविधा चालू रहेगी ।अगर किसी को पेमेंट करना है या लेना है तो लेन देन का काम फोन पे, गूगल पे और नेट बैंकिंग के माध्यम से कर सकते हैं। बैंकों में होने वाले चेक बुक, पासबुक समेत कई काम जो होते हैं वह नहीं होंगे।

google news