फ्री राशन लेने वालों की बड़ी मुसीबत, जान लें कहीं आपको भी न होना पड़ जाए परेशान

अगर आपके पास राशन कार्ड है और आप सरकार की तरफ से मिलने वाले फ्री राशन का लाभ ले रहे हैं तो आपके लिए यह खबर देखना जरूरी है। दरअसल सरकार ने राशन कार्ड धारकों के लिए एक नया अपडेट जारी किया है। उत्तर प्रदेश में जुलाई महीने में राशन का वितरण 3 से 15 जुलाई के बीच होना है, लेकिन कई जिलों में अभी तक भारतीय खाद्य निगम की तरफ से चावल की आपूर्ति नहीं हो पाई है। इससे राशन वितरण में देरी देखने को मिल रही है। वहीं उत्तर प्रदेश के अधिकतर दुकानों पर चना, चीनी, गेहूं, तेल और नमक की ही आपूर्ति हो पाई है। यहां पर चावल पहुंचने का इंतजार हितग्राहियों के द्वारा किया जा रहा है।

google news

कार्ड धारकों को मिलती है ये चीजें

इस मामले में अधिकारियों ने कहा कि राशन की दुकान पर चावल पहुंचने में थोड़ा समय लगता है। इसके बाद राशन वितरण का काम भी शुरू हो जाएगा। चावल की आपूर्ति नहीं होने की वजह से जुलाई में राशन नहीं बांटा जा सका है ।इसके अलावा राशन वितरण की व्यवस्था में भी गड़बड़ी सामने आई है। जिसकी वजह से राशन कार्ड धारकों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। कार्ड धारकों को एक यूनिट पर 2 किलो गेहूं, 3 किलो चावल, 1 किलो चना ,1 किलो नमक और 1 लीटर तेल मिलता है ।वहीं अंत्‍योदय कार्ड धारकों को रियायती दर पर 3 किलो चीनी भी मिलती है।

कई जगह पर नहीं हुई चावल की आपूर्ति

उत्तर प्रदेश में कई जगह अभी तक चावल राशन दुकानों पर नहीं पहुंचा है। जिसकी वजह से हितग्राहियों को काफी परेशान होना पड़ रहा है। प्वाइंट आफ सेल्स मशीन राशन वितरण की अनुमति नहीं दे रही है ।इससे राशन कार्ड धारक इंतजार करने को मजबूर हो गए हैं। चावल की आपूर्ति में देरी होने की वजह से भारतीय खाद निगम के गोदाम में ऑडिट होने के कारण राशन दुकानों पर चावल पहुंचने में समय लग रहा है। उम्मीद जताई जा रही है कि जल्दी ही राशन की दुकान में चावल पहुंच जाएगा।

इस बात का खाद्य आयुक्त ने किया खंडन

वहीं कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया पर जो खबर चल रही थी जिसमें बताया गया था कि योगी सरकार की तरफ से अपात्र राशन कार्ड धारकों से कार्ड सरेंडर करने के लिए कहा गया। यह भी कहा गया कि राशन कार्ड सरेंडर नहीं करने वालों से सरकार वसूल करेगी। ऐसे में अब राज्य के खाद आयुक्त ने मीडिया में चल रही खबरों का खंडन कर दिया है ।उन्होंने कहा कि इस तरह का आदेश किसने दिया, इसका पता लगाया जाए। इसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इस तरह का आदेश आने के बाद आम जनता ने राहत की सांस ली है। वहीं राशन कार्ड पर फ्री राशन का फायदा भी दिया जा रहा है।

google news