राशन कार्ड धारकों की बल्ले बल्ले, सरकार ने की ये बड़ी घोषणा, खुशी से झूम पड़े हितग्राही

अगर आप भी राशन कार्ड धारक है तो आपके लिए बहुत ही अच्छी खबर सामने आई है। सरकार की तरफ से अब राशन कार्ड धारकों को बड़ा लाभ दिया जा रहा है। इस समय अंत्योदय कार्ड धारकों को सरकार की तरफ से निशुल्क इलाज के लिए आयुष्मान कार्ड बनाने की घोषणा कर दी है ।अगर आपके पास भी यह कार्ड है तो सरकार की इस योजना का लाभ ले सकते हैं। दरअसल आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए सरकार की तरफ से जिले और तहसील स्तर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर विशेष अभियान चलाया जाएगा जिसमें अंत्योदय कार्ड धारकों के निशुल्क आयुष्मान कार्ड बनाने का लक्ष्य रखा गया है।

google news

20 जुलाई से चलाया जायेगा अभियान

केंद्र की मोदी सरकार की तरफ से जन सुविधा केंद्रों पर यह सुविधा शुरू करने की घोषणा कर दी गई है। राशन कार्ड दिखाकर यहां पर आसानी से आयुष्मान कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं ।उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने सभी अंत्योदय कार्ड धारकों को आयुष्मान कार्ड बनाने के आदेश जारी कर दिए हैं। यहां अभियान 20 जुलाई से जिले स्तर पर चलाए जाएंगे जिसके तहत इन कार्ड धारकों को लाभ मिलेगा।

इन जगह पर बनवा सकते है कार्ड

जिन कार्ड धारकों के पास आयुष्मान कार्ड नहीं है। वहां 20 जुलाई से बनवा सकते हैं ।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, आयुष्मान पैनल से जुड़े प्राइवेट हॉस्पिटल, जन सेवा केंद्र ,जिला अस्पताल में जाकर कार्ड धारक अपने परिवार के आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं।

जानिए कितना मिलता है कार्ड धारकों को राशन

अंत्योदय कार्ड धारकों को सरकार की तरफ से हर महीने कम कीमत में सस्ता राशन दिया जाता है। कार्ड धारकों को 35 किलोग्राम गेहूं और चावल मिलता है। कीमत की बात करें तो गेहूं 2 रुपये प्रति किलो और चावल 3 रुपये प्रति किलो की दर से दिया जाता है। ऐसे में इन कार्ड धारकों का अब इलाज भी फ्री होगा। इन कार्ड धारकों का अब आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है जिससे वहां अपना इलाज भी मुफ्त करवा सकते हैं।

google news