महू-सनावद रेल परियोजना में दिखी रफ्तार, नई कंपनी को मिला सर्वे का काम, जानिए कब होगा शुरू

मध्यप्रदेश में कई तरह के विकास कार्य किए जा रहे हैं। महामारी के बाद अब फिर से विकास कार्य में तेजी नजर आ रही है। इसी बीच अब महू से सनावद के बीच ब्रॉडगेज रेल लाइन बिछाने का काम शुरू हो गया है। इसके लिए अब एक नई कंपनी को एलाइनमेंट का सर्वे काम दिया गया है, जल्दी भी कंपनी इसके सर्वे कार्य को पूरा करने का दावा कर रही है। वहीं आगामी कुछ महीने में बारिश की संभावना जताई जा रही है। ऐसे में इस काम को पूरा करना थोड़ा मुश्किल लग रहा है।

google news

5 माह में काम पूरा करने दिया लक्ष्य

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बीते महा पुरानी कंपनी इस काम को बीच में ही 75% तक अधूरा काम छोड़ कर चली गई थी। इसको बनाने में करीब 8 करोड रुपए की लागत का टेंडर जारी किया गया था। पुरानी कंपनी को इस माह काम पूरा करने का लक्ष्य दिया गया था, लेकिन काम बीच में ही रुक गया था ऐसे में रेलवे भूमि अधिग्रहण का काम शुरू करने वाला था। अब नई कंपनी को काम दे दिया गया है इसके साथ ही इस कंपनी को 5 माह में इस काम को पूरा करने का लक्ष्य दिया गया, लेकिन अगर इसी बीच बारिश हो जाती है तो इस काम को कर पाना मुश्किल हो सकता है।

इस जमीन को करनी है अधिग्रहित

बता दें कि इस काम को कई सालों से किया जा रहा है, लेकिन बीच में ही कंपनी उसे अधूरा छोड़ कर चले गई है। वन विभाग की काफी जमीन है इसे लाइन बिछाने के लिए अधिकृत किया जाना है। रोशनाबाद गेट परिवर्तन परियोजना के पुराने सर्वेक्षण के आधार पर लाइन बदली जाती तो ट्रेनों को तेज ढलान से होकर गुजरना पड़ सकता था। इससे रेल यातायात में बाधा भी उत्पन्न होती। इसलिए अब इसका काम नई कंपनी को सौंप कर दोबारा से सर्वे कार्य करवाया जा रहा है।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रतलाम इंदौर महू सनावद खंडवा अकोला बड़ी लाइन प्रोजेक्ट को 2008 में मंजूरी मिली थी। अब हाल ही में रेलवे ने इस प्रोजेक्ट को विशेष दर्जा दिया है। उस समय इसकी लागत 140000000 थी लेकिन अब बढ़कर 4000 हो गई। महू सनावद प्रोजेक्ट में 240000000 से अधिक का खर्च आने का अनुमान लगाया जा रहा है। वहीं खंडवा से सनावद तक ब्रॉड गेज परिवर्तन पूर्ण हो चुका है। हालांकि कंपनी अब इसका सर्वे काम शुरू करेगी, लेकिन अगर बारिश हो गई तो यह काम भी अधूरा रह सकता है।

google news