मध्यप्रदेश को मिली आधुनिक सुविधाओं से लैस एंबुलेंस की सौगात, कैब की तरह बुक कर सकेंगे लोग, मुख्यमंत्री ने की ये बड़ी घोषणा

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा स्वास्थ्य सेवाओं को बढ़ावा देने के लिए कई तरह के प्रयास कर रहे हैं। इसी बीच शुक्रवार को मध्य प्रदेश की जनता को एक बड़ी सौगात दी है। उन्होंने दो हजार से ज्यादा एडवांस लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस, बेसिक सपोर्ट एंबुलेंस और जननी एक्सप्रेस की शुरुआत करते हुए उन्हें हरी झंडी दिखाई है। बता दें कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा जननी एक्सप्रेस और एंबुलेंस को लांच किया गया है। वहीं जिन एंबुलेंस को लांच किया गया है यह सभी आधुनिक सुविधाओं से लैस होगी। इसके साथ ही संजीवनी ऐप से कनेक्टेड रहेगी जिसे मरीज के परिजन जहां चाहे वहां आसानी से इस ऐप के माध्यम से बुला सकते हैं।

google news

आधुनिक सुविधाओं से लैस होगी ये एंबुलेंस

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एडवांस लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस बेसिक सपोर्ट एंबुलेंस और जननी एक्सप्रेस की शुरुआत को लेकर कई दिनों पहले घोषणा की जा चुकी है, लेकिन शुक्रवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा इन दो हजार से अधिक एंबुलेंस को हरी झंडी दिखाई गई है। यह एंबुलेंस आधुनिक सुविधाओं से लैस होने के साथ ही मरीज और उनके परिजनों के लिए काफी कारगर साबित होगी अभी तक देखा जाता है कि कई बार एंबुलेंस समय पर नहीं पहुंच पाती है जिससे मरीज के परिजन निजी वाहनों से अपने पेशेंट को ले जाते हैं लेकिन यह ऐसी एंबुलेंस रहेंगी जिसे आप जब चाहे बुला सकते हैं।

ओला कैब की तरह कर सकेंगे बुक

अभी तक मध्य प्रदेश की सड़कों पर आपने ओला कैब की टैक्सी को दौड़ते हुए देखा होगा जब भी आप इस में सफर करते हैं तो उसे उनके ऐप के माध्यम से जब चाहे जहां चाहे बुला सकते हैं। इसी तरह अब इन एंबुलेंस को भी संजीवनी ऐप के जरिए कहीं भी भुला सकेंगे। इन एंबुलेंस को सरकारी अस्पतालों के अलावा निजी अस्पतालों के मरीज भी बुक कर सकेंगे ।इस ऐप के माध्यम से आप इस एंबुलेंस को बुक कर जहां चाहे वहां बुला सकते हैं, लेकिन इसके लिए आपको इसमें उस अस्पताल का चयन करना होगा इसमें अस्पतालों की सूची भी मौजूद रहेगी।

मुख्यमंत्री शिवराज ने की ये बड़ी घोषणा

वहीं इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मध्यप्रदेश में हर 25000 की आबादी पर मुख्यमंत्री संजीवनी क्लीनिक खोले जाने की घोषणा की है। उनका कहना है कि एंबुलेंस के लोकार्पण का कार्यक्रम नहीं है जो भाई बहन बीमार है उनकी जिंदगी बचाने का अभियान भी है। आधुनिक चिकित्सा सुविधाओं से लैस यहां संजीवनी 108 सच में संजीवनी बूटी का काम करती है। संजीवनी ऐप के जरिए दो करोड़ 82 लाख आयुष्मान कार्ड धारक परिवार इस योजना का लाभ ले पाएंगे। बहरहाल मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा इस तरह की सौगात दिए जाने के बाद प्रदेश की जनता को काफी लाभ मिलने वाला है।

google news