MP : इंदौर में सब इंस्पेक्टर की गुंडागर्दी, वर्दी का रौब झाड़ते हुए ऑटो रिक्शा चालक को मारे ‘थप्पड़’, हुई ये कार्रवाई

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों के कार्यों की प्रशंसा करते नहीं थक रहे, लेकिन कुछ पुलिसकर्मी कानून की छवि को धूमिल कर रहे हैं। जबकि पुलिसकर्मियों का काम जनता की सेवा करना होता है, लेकिन वहीं पुलिसकर्मी अपनी वर्दी की धौंस दिखाते हुए कभी-कभी गुंडागर्दी पर उतर आते हैं। इसी बीच अब मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर से ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जहां रसोमा चौराहे पर उप निरीक्षक बलराम दीक्षित ने ई-रिक्शा चालक बालकृष्ण निवासी परदेसीपुरा के साथ जमकर मारपीट की है। इस मारपीट का वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो इनके खिलाफ कार्रवाई हो गई ।

google news

उपनिरीक्षक ने ​ई-रिक्शा चालक की कर दी पिटाई

दरअसल पूरा मामला इंदौर जिले के रसोमा चौराहे का है, जहां उपनिरीक्षक बलराम दीक्षित अपनी ड्यूटी कर रहे थे। इसी दौरान ई रिक्शा चालक बालकृष्ण अपनी रिक्शा लेकर जा रहा था। इसके बाद बलराम दीक्षित ने बालकृष्ण का रिक्शा रोका और 500 रुपये का चालन बना दिया। चालान बनाने के बाद उप निरीक्षक बलराम दीक्षित और ई रिक्शा चालक बालकृष्ण के बीच विवाद हो गया। विवाद इतना बड़ा की उपनिरीक्षक बलराम दीक्षित कानून के दायरे से बाहर हो गए और गुंडागर्दी पर उतर आए। वहीं रिक्शा चालक की उपनिरीक्षक ने वर्दी की धौंस दिखाते हुए जमकर पिटाई कर दी।

इंस्पेक्टर बलराम दीक्षित को किया लाइन अटैच

उप निरीक्षक बलराम दीक्षित के द्वारा ई रिक्शा चालक बालकृष्ण की पिटाई करते हुए वहां खड़े एक शख्स ने वीडियो बना लिया। यह वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। वीडियो जैसे ही बड़े अधिकारियों के संज्ञान में आया तो उपनिरीक्षक के खिलाफ कार्रवाई कर दी। वीडियो देखने के बाद पुलिस आयुक्त अपराध शाखा राजेश हिंगणकर ने थप्पड़ बाज इंस्पेक्टर बलराम दीक्षित को लाइन अटैच कर दिया है। इसके साथ ही सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच करने की बात कही है।

फिलहाल सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है। उसमें उप निरीक्षक अपनी वर्दी का दोष दिखाते हुए ई रिक्शा चालक की पिटाई करते हुए नजर आ रहा है। इसमें रिक्शा चालक रोते हुए भी दिखाई दे रहा है। दरअसल इससे पहले भी चालान की कार्रवाई के दौरान पिटाई के कई मामले सामने आ चुके हैं। लॉकडाउन के समय में भी एक ऐसा ही मामला सामने आया था, जहां बीच चौराहे पर एक पुलिसकर्मी ने एक व्यक्ति को घसीट घसीट कर पीटा है। बहरहाल इस मामले में भी पुलिस अधिकारियों ने कुछ पुलिसकर्मी को लाइन अटैच कर दिया था।

google news