मध्यप्रदेश के रेलवे यात्रियों के लिए महत्वपूर्ण खबर, रेलवे ट्रैक पर चल रहा काम, इन शहरों से चलने वाली ट्रेनें निरस्त

अगर आप ट्रेन में सफर करने का सोच रहे हैं और कहीं जा रहे हैं तो उससे पहले इस खबर को जरूर देख लें। कहीं आपको परेशानी में नहीं पड़ना पड़ जाए। दरअसल इस समय पश्चिम मध्य प्रदेश रेलवे जबलपुर मंडल के कटनी सिंगरौली रेल खंड पर डबल लाइन का काम चल रहा है। जिसकी वजह से यहां से चलने वाली कई ट्रेनों को निरस्त करने के साथ ही रूट बदलने का फैसला किया है। इसका असर जबलपुर, सतना, भोपाल, कटनी और सिंगरौली के बीच चलने वाली ट्रेनों पर पड़ेगा। बताया जा रहा है कि 14 से 17 अप्रैल तक सराय गांव और गजरा बहरा स्टेशनों पर फ्री नॉन इंटरलॉकिंग का काम चलेगा। इसके साथ ही 18 से 19 अप्रैल को नॉन इंटर लॉकिंग का काम करेगा जिसके चलते 20 अप्रैल तक सभी ट्रेनें अपने बदले हुए मार्च पर चलेगी।

google news

रेलवे अधिकारियों की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार 14 से 19 अप्रैल तक कटनी भरगामा कटनी मेमू ट्रेन कटनी से बरगवां मेमो ट्रेन बरगवां से कटनी मेमू ट्रेन अपने प्रारंभिक स्टेशन से रद्द रहेगी ।वहीं 13 और 16 अप्रैल को भोपाल सिंगरौली भोपाल एक्सप्रेस भोपाल सिंगरौली एक्सप्रेस को निरस्त रहेगी। साथ ही 14 19 अप्रैल को सिंगरौली से भोपाल एक्सप्रेस अपने प्रारंभिक स्टेशन से रद्द रहेगी। इसके साथ ही कई ट्रेनों के मार्ग में भी बदल दिए गए हैं। जिसकी वजह से यात्रियों को परेशानियों का सामना जरूर करना पड़ सकता है।

इन ट्रेनों के बदले रूट

अधिकारियों की मानें तो 17 अप्रैल सिंगरौली निजामुद्दीन सिंगरौली एक्सप्रेस, सिंगरौली से निजामुद्दीन एक्सप्रेस, के साथ ही 18 अप्रैल को निजामुद्दीन से सिंगरौली एक्सप्रेस अपने प्रारंभिक स्टेशन से रद्द रहेगी। वहीं इन गाड़ियों के मार्ग में भी परिवर्तन कर दिया गया है। इसके साथ ही 16 अप्रैल को अपने प्रारंभिक मार्ग से कोलकाता अहमदाबाद एक्सप्रेस गढ़वा रोड पंडित दीनदयाल उपाध्यक्ष प्रयागराज छिवकी सतना कटनी मुड़वारा से होते हुए चलेगी। इसके साथ ही कई ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया है जो अपने बदले हुए मार्ग से प्रस्थान करेगी।

रेलवे प्रशासन ने की अपील

दरअसल रेलवे यात्रियों से रेलवे प्रशासन ने अपील करते हुए कहा कि असुविधा से बचने के लिए अधिकृत रेलवे पूछताछ केंद्र पर जाकर जानकारी प्राप्त कर लें। इसके बाद ही यात्रा करें अगर ऐसा नहीं किया गया तो यात्रियों को समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। वर्तमान में कई ट्रेनों को निरस्त करने के साथ ही कई ट्रेनों के मार्ग बदले गए है।

google news