रक्षाबंधन से पहले बुधवार को चलेगी इंदौर-रीवा स्पेशल ट्रेन, वंदे भारत एक्सप्रेस को भी मिली हरी झंड़ी

आगामी रक्षाबंधन से पहले रेलवे यात्रियों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण खबर सामने आई है। दरअसल 7 अगस्त यानी रविवार को इंदौर गांधीधाम सुपरफास्ट एक्सप्रेस शुरू होने जा रही है। इस ट्रेन के शुरू होने से इंदौर से सफर करने वाले यात्रियों को काफी फायदा मिलेगा। बता दें कि गांधीधाम सुपरफास्ट एक्सप्रेस देवासए रतलामए उज्जैनए दाहोदए गोधराए नडियादए अहमदाबाद समेत कई स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में यात्रियों को कई तरह की सुविधा मिलेगी ।रक्षाबंधन से पहले स्पेशल ट्रेन शुरू होने से यात्रियों को सफर करने में किसी भी तरह की परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा।

google news

जानिए गांधीधाम सुपरफास्ट ट्रेन का शेड्यूल

दरअसल मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी और देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर से रक्षाबंधन से पहले गांधीधाम सुपरफास्ट साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन 7 अगस्त यानि रविवार से शुरू हो रही है। यह ट्रेन रात 11ः30 को शुरू होकर रतलाम मंडल के देवासए रतलामए उज्जैनए दाहोद होते हुए प्रति सोमवार दोपहर 1ः55 को गांधीधाम पहुंचेगी। वहीं 8 अगस्त से अगली सूचना तक गांधीधाम से प्रति सोमवार को शाम 6ः15 को रतलाम मंडल के दाहोदए रतलामए उज्जैन और देवास होते हुए प्रति मंगलवार को सुबह 8ः55 को गांधीधाम इंदौर सुपरफास्ट साप्ताहिक एक्सप्रेस इंदौर पहुंच जाएगी। इंदौर गांधीधाम सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन में 2 सेकंड एसीए 6 तीन एसीए 8 स्लिपर एवं चार सामान्य श्रेणी के कोच रहेंगे।

रक्षाबंधन पर यात्रियों को मिलेगी सुविधा

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इंदौर रेलवे स्टेशन से हर दिन बड़ी संख्या में यात्री सफर करते हैं। आगामी समय में रक्षाबंधन का पर्व आने वाला है ऐसे में ट्रेनों में आवाजाही करने वाले यात्रियों की संख्या और अधिक बढ़ जाएगी। इसी बीच रेलवे की तरफ से इंदौर गांधीधाम सुपरफास्ट साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन सोमवार 7 अगस्त से शुरू की जा रही है ।यह ट्रेन प्रति रविवार को इंदौर रात 11ः30 से शुरू होगी और मंगलवार सुबह 8ः55 को वापस इंदौर पहुंच जाएगी।

इन जिलों में रुकेगी ये स्पेशल ट्रेन

वहीं गाड़ी संख्या नंबर 02181 रीवा उदयपुर सिटी सुपरफास्ट साप्ताहिक स्पेशल 7 अगस्त से 28 अगस्त तक 4 ट्रिप में रीवा से प्रत्येक रविवार को 20ः55 को शुरू होगी और सोमवार को 14ः20 को उदयपुर सिटी पहुंचेगी। इसी प्रकार उदयपुर सिटी रीवा सुपरफास्ट साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा 1 अगस्त से 29 अगस्त तक 5 ट्रिप में चलाई जा रही है जो कि प्रत्येक रविवार को 17ः20 को शुरू होकर मंगलवार को 10ः35 को रीवा पहुंच जाएगी। यह स्पेशल ट्रेन सतनाए मैहरए कटनी एबीना एमालखेड़ीए मुंगावलीए अशोकनगरए गुनाए समेत कई रेलवे स्टेशनों पर रुकेगी। इस रेल सेवा में एक फस्ट में सेकंड एसीए 1 फर्स्ट सेकंड एसीए 5 थर्ड एसीए 11 दितीय श्रेणी शयनयानए चार दितीय साधारण श्रेणी और दो गार्ड डिब्बा समेत कुल 24 डिब्बे शामिल रहेंगे।

google news

इंदौर-जयपुर के बीच चलेगी वंदे भारत एक्सप्रेस

वहीं जल्दी ही इंदौर से जयपुर के बीच वंदे भारत ट्रेन शुरू हो रही है। सोमवार को इंदौर में हुई बैठक में इसको मंंजूरी दे दी गई है।इसके लिए रेलवे 100 रैक तैयार करवा रहा है। इसमें से दो इंदौर को मिलेंगे इसके बाद यह ट्रेन इंदौर से शुरू हो जाएगी। दोनों शहरों के बीच का सफर सात से आठ घंटे में पूरा हो जाएगा। वंदे भारत ट्रेन 160.180 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती है। हालांकि देश में 130 किमी प्रति घंटे की रफ्तार वाले ट्रैक ही हैं।