INDORE: लद्दाख को भायी डांसिंग कॉप रंजीत ​सिंह की स्टाईल, अब जवानों को ट्रैनिंग देने के लिए आया बुलावा

मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में ट्रैफिक डांसिंग कॉप के नाम से मशहूर ट्रैफिक जवान रंजीत सिंह को इन दिनों लद्दाख ट्रैफिक पुलिस ने विशेष तौर पर लद्दाख में आकर वहां के पुलिसकर्मियों को ट्रैफिक संभालने की ट्रेनिंग देने के लिए बुलाया है। दरअसल इंदौर में ट्रैफिक डांसिंग कॉप रंजन सिंह डांसिंग करते हुए ट्रैफिक संभालते हैं। जब लोग पॉइंट पर खड़े होते हैं तो बस एक नजर से इन्हे ही देखते रहते हैं। हाई कोर्ट के सामने खड़े रहने वाले रंजीत सिंह काफी मशहूर है। यह डांसिंग करते-करते हाई कोर्ट के सामने ट्रैफिक संभालते हैं। इनके इस अंदाज को लोग काफी पसंद करते हैं। वहीं आए दिन रंजीत सिंह के कई तरह के वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आते रहते हैं। जिसमें वहां ट्रैफिक नियमों को लोगों को सिखाते रहते हैं।

google news

लद्दाख पुलिस को रंजित सिंह देंगे ट्रैनिंग

ट्रैफिक जवान रंजीत सिंह मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर ही नहीं बल्कि देश भर में प्रसिद्ध है। इनके डांसिंग करते हुए ट्रैफिक संभालने का अंदाज हर किसी को पसंद आता है। रंजीत सिंह इंदौर के हाई कोर्ट के सामने खड़े रहते है। रंजीत सिंह को अब लद्दाख में आकर वहां के पुलिसकर्मियों को संभालने की ट्रेनिंग देने के लिए बुलाया गया है। बताया जा रहा है कि लद्दाख में महामारी के खत्म होने के बाद पर्यटकों की संख्या बढ़ गई है। इसकी वजह से यहां ट्रैफिक संभालने की जरूरत महसूस हो रही है। जिसकी वजह से अब रंजीत स्टाइल पसंद आई है। लद्दाख पुलिस को रंजीत स्टाइल सिखाने के लिए अब इंदौर के ट्रैफिक जवान रंजीत सिंह को वहां बुलाने का न्योता दिया गया है।

पुलिस कमिश्नर को लिखा पुलिस ने पत्र

रंजीत सिंह हमेशा सोशल मीडिया पर भी एक्टिव रहते हैं। इसके साथ ही यहां लोगों को सोशल मीडिया के माध्यम से भी ट्रैफिक के रूल्स समझाते रहते हैं। इनका अंदाज इंदौर ही नहीं बल्कि देशभर में निराला है। रंजीत सिंह डांस करते हुए ट्रैफिक को पूरी तरह से संभाल लेते हैं। अब इसी बीच लद्दाख में ट्रैफिक संभालने की जरूरत पड़ी तो रंजीत सिंह को याद किया गया। यानी कि रंजीत सिंह अब लद्दाख जाकर लद्दाख पुलिस को ट्रैफिक के गुर सिखाएंगे। इसके लिए इंदौर के पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र से लद्दाख यातायात पुलिस अधीक्षक मोहम्मद रफी ने चर्चा की है। इसके साथ ही लद्दाख पुलिस की ओर से एक आधिकारिक पत्र भी भेजा गया है।

लद्दाख पुलिस की तरफ से आधिकारिक पत्र में लिखा गया यहां अक्सर पर्यटकों की संख्या बढ़ गई है। वाहनों का भी दबाव बढ़ जाता है। ऐसे में इंदौर के रंजीत लद्दाख से ट्रैफिक जवानों को भी यातायात पुलिस को गुर सिखाएंगे। जिससे कि आने वाले समय में पर्यटक सीजन में काफी आसानी होगी। अब अनुमान लगाया जा रहा है कि लद्दाख पुलिस की मांग के बाद रंजीत सिंह लद्दाख जाकर पुलिस को ट्रेनिंग देंगे।

google news

17 साल पहले यातायात पुलिस में आए रंजीत सिंह

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रंजीत सिंह करीब 17 साल पहले पुलिस परिवार का हिस्सा बने थे। एक सड़क हादसे की वजह से उन्होंने ट्रैफिक पुलिस को चुना ।वहां लगातार यातायात नियमों का पालन करवा रहे हैं। सोशल मीडिया पर उनके कई तरह के वीडियो सामने आते रहते हैं ।वहां सोशल मीडिया के माध्यम से भी लोगों को ट्रैफिक नियम सिखाते रहते हैं। लद्दाख पुलिस की तरफ से पत्र भेजा गया है। बहरहाल अब इंदौर पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र की तरफ से लद्दाख जाने की अनुमति कब मिलेगी यह देखने वाली बात होगी।