इंदौर ने एक और उपलब्धि की हासिल, इस मामले में बना नंबर-1, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद देंगे पुरस्कार

देशभर में सफाई नंबर वन का परचम लहरा चुका इंदौर एक के बाद एक उपलब्धि हासिल कर रहा है। बीते दिनों जहां स्वच्छता में पंच लगाने को लेकर दिल्ली के विज्ञान भवन में पुरस्कार दिया गया। वहीं इंदौर को अब एक और उपलब्धि हासिल की है। जल पुनर्भरण रेन वाटर हार्वेस्टिंग व वाटर प्लस के क्षेत्र में इंदौर पहले नंबर पर आ गया है। इसके लिए इंदौर को राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए चयनित कर लिया गया है। मंगलवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के द्वारा पुरस्कार दिया जाएगा।

google news

बता दें कि दिल्ली के विज्ञान भवन में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के द्वारा पुरस्कार दिया जाएगा। इस पुरस्कार को सांसद शंकर लालवानी और कलेक्टर मनीष सिंह के द्वारा लिया जाएगा। बता दें कि इंदौर पहले ही सफाई में पंच लगा चुका है। वाटर हार्वेस्टिंग के मामले में भी इंदौर में उपलब्धि हासिल की है इसके लिए अब पुरस्कार दिया जाएगा।

कलेक्टर सांसद हुए खुश

दरअसल इंदौर को मिल रहे सम्मान के बाद सांसद शंकर लालवानी कलेक्टर मनीष सिंह काफी खुश नजर आ रहे हैं।कलेक्टर मनीष सिंह ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि शहर चौतरफा विकास के लिए काम कर रहा है। अभी इसका प्रयास जारी है आगे भी इंदौर एक अनोखी मिसाल पेश करेगा।

बता दें कि मंगलवार यानी 29 मार्च को दिल्ली के विज्ञान भवन में एक सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा। जिसमें इंदौर सांसद शंकर लालवानी कलेक्टर मनीष सिंह पहुंचेंगे राज्यों, जिलों, पंचायत और स्कूलों को जल संसाधन प्रबंधन के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए राष्ट्रीय जल पुरस्कार प्रदान करेंगे।

google news

बता दें कि इंदौर को 11 सैनिकों में सम्मान दिया जाएगा जिसमें सर्वश्रेष्ठ राज्य, सर्वश्रेष्ठ जिला, सर्वश्रेष्ठ ग्राम पंचायत, सर्वश्रेष्ठ स्कूल, सर्वश्रेष्ठ मीडिया, समेत करीब 11 पुरस्कार दिए जाने की बात कही गई है।