इंदौर में 3 साल बाद ऑटो रिक्शा का सफर हुआ महंगा, परिवहन ने आम जनता को दिया बड़ा झटका

मध्य प्रदेश में लगातार महंगाई बढ़ती जा रही है। एक तरफ जहां केंद्र की मोदी सरकार ने पेट्रोल डीजल पर एक्साइज ड्यूटी घटाकर आम जनता को राहत दी है। वहीं दूसरी और आम जनता को ऑटो रिक्शा में घूमना महंगा पड़ेगा। दरअसल मध्य प्रदेश परिवहन विभाग ने ऑटो रिक्शा का किराया बढ़ा दिया है जिसमें अगर पहले किलोमीटर का किराया 20 रुपये, वहीं दूसरे किलोमीटर से 17 रुपये प्रति किलोमीटर के हिसाब से किराया लिया जाएगा। पहले यात्रियों से 17 पहला किलोमीटर और बाद में हर किलोमीटर के लिए 14 रुपये किराया लिया जाता था, लेकिन अब इस के किराए में बढ़ोतरी कर दी गई है।

google news

3 सालों से किराया बढ़ाने की कर रहे थे मांग

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आर्थिक राजधानी इंदौर में ऑटो रिक्शा चालक महासंघ के अध्यक्ष राजेश बिड़कर के द्वारा करीब 3 सालों से ऑटो रिक्शा का किराया बढ़ाने की मांग की जा रही थी। आखिरकार परिवहन विभाग के द्वारा किराया बढ़ाने को लेकर आदेश जारी कर दिया गया, जहां एक तरफ आम जनता को पेट्रोल-डीजल से राहत मिली है तो वहीं दूसरी और अब ऑटो रिक्शा का किराया बढ़ने से एक बार फिर बड़ा झटका लगा है।

इस मामले में ऑटो रिक्शा चालक महासंघ के अध्यक्ष राजेश बिड़कर ने जानकारी दी है कि वहां कई सालों से किराया बढ़ाने की मांग कर रहे थे। किराया तो नहीं बढ़ाया गया था, लेकिन ऑटो पार्ट्स और इंश्योरेंस आरटीओ राशि में बढ़ोतरी हो रही थी ऐसे में अब कहीं जाकर इस तरह का फैसला लिया गया है।

इन 3 सालों में सीएनजी के बढ़ गए दाम

वहीं ऑटो रिक्शा चालक महासंघ के अध्यक्ष ने जानकारी देते हुए कहा कि इस समय सीएनजी के दाम भी बढ़ गए हैं। 3 वर्षों की बात करें तो सीएनजी जहां 64 रुपये 99 पैसे प्रति किलो के हिसाब में मिलता था तो वहीं अब बढ़कर 89 रुपये 60 पैसे प्रति किलो के हिसाब में मिल रहा है। परिवहन विभाग ने जो आदेश जारी किया है उसके अनुसार सुबह 6:00 से रात 10:00 बजे तक 20 रुपये और उसके बाद 70 रुपये किमी किराया लिया जाएगा। वहीं रात 10:00 बजे के बाद 20 रुपये प्रति के मान से अतिरिक्त किराया देना पड़ेगा।

google news

राजधानी भोपाल की बात करें तो यहां पर सीएनजी गैस की कीमत 37 रुपये 84 पैसे प्रति किलोग्राम है। एक तरफ तो पेट्रोल डीजल के दाम कम हो गए हैं लेकिन सीएनजी गैस के दाम लगातार बढ़ रहे हैं। पेट्रोल डीजल के दाम की बात करें तो मध्यप्रदेश में रविवार को पेट्रोल 108 रुपये 65 पैसे प्रति लीटर के हिसाब से मिल रहा है। वहीं डीजल 93 रुपये 90 पर से प्रति लीटर के हिसाब से दिया जा रहा है। इसी तरह इंदौर में पेट्रोल 108 रुपये 68 पैसे प्रति लीटर के हिसाब से मिल रहा है। इसी तरह कई जिले हैं, जहां पर पेट्रोल में 9:30 रुपए की कमी देखी जा रही है। पेट्रोल डीजल की कीमत कम होने से आम जनता ने राहत की सांस ली है।