कठिन चुनौतियों के बीच इंदौर से लेह लद्दाख के सफर पर निकले मां-बेटे, बेटे को पीछे बिठाकर मां दौड़ा रही बुलेट

मध्यप्रदेश में कई लोग हैं जो आज सोशल मीडिया पर एक के बाद एक उपलब्धियां हासिल कर रहे हैं। इसी बीच हम आपको एक ऐसे मां बेटे के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने इंदौर से जम्मू कश्मीर तक का सफर बुलेट से तय किया है। इंदौर से जम्मू कश्मीर तक जाने का सफर 5000 किलोमीटर है, लेकिन मां बेटे को ऐसा जुनून चढ़ा कि उन्होंने इस सफर को पूरा किया है। बताया जा रहा है कि बेटा राइडर है तो उनकी मां बाईकर हैं जो बीते 19 साल से बाइक चला रहे हैं।

google news

मां और बेटे ने लिया प्राकृतिक का आनंद

दरअसल आर्थिक राजधानी इंदौर के रहने वाले आशिर देव जिनकी उम्र 19 वर्ष है। वहीं उनकी मां मीरा नायर जिनकी उम्र उम्र 40 साल है। दोनों मां-बेटे इंदौर से जम्मू कश्मीर की यात्रा पर निकले हैं। उन्होंने बुलेट से इस 5 किलोमीटर के सफर को पूरा करने का संकल्प लिया और निकल पड़े हैं। इस सफर में कभी बेटा बुलेट चलाते नजर आता है तो कभी मां के हाथ में बाइक का हैंडल रहता है। दोनों मां-बेटे प्राकृतिक का आनंद लेते हुए जम्मू कश्मीर की यात्रा पर निकल पड़े हैं।

मां निभा रही अपना यह फर्जी

बताया जा रहा है कि मीरा नायर ट्रांसपोर्ट का बिजनेस करती है और इनके पति आर्मी में अफसर हैं, लेकिन उनके पति उनके साथ नहीं रहते हैं ऐसे में मीरा नायर के हाथ में अपने बेटे का भविष्य बनाने का दायित्व है और वहां अब अकेले ही अपने बेटे को मां बेटे दोनों का फर्ज निभाती हुई नजर आ रही है। बेटा आशीष होटल मैनेजमेंट का कोर्स कर रहा है, लेकिन इसके साथ ही वहां बाइक चलाने का शौक रखते हैं और शूटिंग भी सीख रहे हैं ताकि आगामी समय में अपना भविष्य संवार सकें।

मीरा नायर महिलाओं को बताने के साथ ही उन लोगों के लिए सबक है जो महिलाओं को चार दीवारों में कैद कर रखना चाहते हैं। उनका मानना है कि महिला अपने परिवार के लिए अपना सब कुछ निछावर कर देती है और खुद की इच्छाएं मारकर खुद को और अपने परिवार को इस मुकाम पर लाकर खड़ा कर देती है। मीरा नायर से सीख कर हर महिलाओं को ऐसा करना चाहिए जिससे जमाने को उन पर गर्व रहे।

google news