भारतीय रेलवे ने यात्रियों को दी बड़ी राहत, इन नियमों में किया बड़ा बदलाव, ऐसे मिलेगा लाभ

भारतीय रेलवे रेलवे की तरफ से रेलवे यात्रियों के लिए एक और बड़ी राहत आई है। रेलवे ने अपने कुछ नियमों में बदलाव कर दिया है जिसका फायदा अब ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों को मिलेगा ।बता दें कुछ दिनों से एक नियम बनाए गए थे जिसकी वजह से यात्रियों को खासा परेशान होना पड़ता था, लेकिन इनकी परेशानियों को देखते हुए अब उस नियम में बदलाव किया गया है। यह नियम महामारी के दौरान लागू किया गया था, लेकिन अब महामारी के बाद ट्रेनों में इन नियमों को फिर से बहाल कर दिया है।

google news

इन नियमों की वजह से होते थे विवाद

दरअसल गुरुवार को भारतीय रेलवे की तरफ से रेलवे यात्रियों के लिए बड़ी राहत भरी खबर सामने आई है। ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों को अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए पहले जानकारी देना पड़ती थी, लेकिन अब इस नियम को खत्म कर दिया गया जब भी कोई रेलवे यात्री रिजर्वेशन टिकट करवाता था तो उसे अपने गंतव्य स्थान की जानकारी देना पड़ती थी, लेकिन अब इन नियम को खत्म करते हुए रेलवे यात्रियों को राहत दी है। रेलवे प्रबंधन द्वारा जानकारी देते हुए बताया इसमें कई बार टिकट विंडो काउंटर पर बैठे रेलवे कर्मचारी और यात्रियों के बीच बहस हो जाती थी इन्हीं सब समस्याओं को देखते हुए अब इस नियम में बदलाव कर दिया है।

रेलवे प्रबंधन द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि अब नियम में बदलाव कर दिया गया है। जिससे रिजर्वेशन करवाने वाले यात्रियों को टिकट में गंतव्य तक की जानकारी नहीं देना पड़ेगी। जिससे जल्द ही रिजर्वेशन सॉफ्टवेयर में भी अपडेट किया जाएगा। रेलवे प्रबंधन की मानें तो यह नियम यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए महामारी के दौर में लागू किया गया था लेकिन अब महामारी खत्म हो चुकी है ऐसे में नियम को भी समाप्त कर दिया गया है।

रेलवे यात्रियों को देना पड़ती थी ये जानकारी

यात्रियों को अपने टिकट रिजर्वेशन में पिन कोड सहित गंतव्य स्थान तक जाने की जानकारी देना पड़ती थी। जिसकी वजह से कई यात्रियों को पिन कोड और गंतव्य तक जाने तक की जानकारी पता नहीं होती थी जिसकी वजह से रेलवे कर्मचारियों और यात्रियों में विवाद की स्थिति देखने को मिलती थी। रेलवे का कहना है कि अब कहीं भी जाने के लिए इस तरह की जानकारी सिस्टम में नहीं रहेगी जिससे यात्रियों को राहत मिलेगी।

google news