भारत-न्यूजीलैंड मैच को लेकर इंदौरियों में उत्साह, ऑनलाइन और ऑफलाइन बुक कर सकेंगे टिकट, जानिए क्या होगी कीमत

मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी और देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर में एक बार फिर क्रिकेट प्रेमियों में उत्साह नजर आ रहा है। दरअसल रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज क्रिकेट का दूसरा चरण 17 से 19 सितंबर के बीच इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेले जाना है। इसको लेकर होलकर स्टेडियम में तैयारी जोर शोर से चल रही है। वहीं भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले मैच के टिकट की मांग सबसे अधिक बढ़ गई है। जानकारी मिली है कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच 18 सितंबर के बीच खेले जाने वाले डे नाइट मैच के टिकटों की मांग क्रिकेट प्रेमियों के सिर चढ़कर बोल रही है। आखिरकार इसकी कीमत कितनी है आइए जानते हैं।

google news

इतने रुपए रहेगी इस मैच की टिकट

इंदौर के होल्कर स्टेडियम में लंबे समय के बाद इंटरनेशनल मैच खेला जा रहा है। ऐसे में क्रिकेट प्रेमियों में कई दिनों से मैच को लेकर इंतजार था। आखिरकार उनका इंतजार जल्दी खत्म होने वाला है। भारत और न्यूजीलैंड के बीच 18 सितंबर के बीच डे नाइट मैच खेला जाएगा। इस मैच को देखने के लिए टिकट की मांग तेजी से बढ़ रही है। भारतीय टीम के मैचों के टिकट 500 से 2000 रुपए के बीच बिकने की संभावना जताई जा रही है। वहीं टिकट ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से खरीदे जा सकते हैं। वीरेंद्र सहवाग, सचिन तेंदुलकर, मोहम्मद सिराज, युवराज सिंह जैसे स्टार खिलाड़ी अपना जौहर दिखाएंगे। जबकि अन्य टीमों में वेस्टइंडीज के ब्रायन लारा ऑस्ट्रेलिया के रन ट्री अपना जलवा दिखाने को पूरी तरह तैयार है।

देखिए मैच का पूरा शेड्यूल

बता दें कि इंदौर में खेले जाने वाले मैच 14 सितंबर से शुरू होने वाले थे, लेकिन आयोजकों ने इस के कार्यक्रम में कुछ बदलाव कर दिया है। 17 सितंबर इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज के बीच दोपहर 3ः30 को मैच खेला जाएगा। वहीं 17 सितंबर को ही श्रीलंका बनाम दक्षिण अफ्रीका 7ः30 को मैच शुरू होगा। 18 सितंबर को ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश के बीच दोपहर 3ः30 का मैच शुरू होगा। वहीं 18 सितंबर को इंदौर के होल्कर स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच शाम 7ः30 को मैच खेला जाएगा। 19 सितंबर को इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच 7ः30 को मैच शुरू होगा ।इस मैच को लेकर इंदौर के क्रिकेट प्रेमियों में काफी उत्साह देखा जा रहा है।

मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष अभिलाष खांडेकर ने बताया कि हम वर्ल्ड फ्रिज के होलकर स्टेडियम में होने वाले मैचों की मेजबानी के लिए पूरी तरह तैयार हैं। आयोजकों से हम मेंटेनेंस और मैदानी लाइट की राशि लेंगे ।अनुसार जल्दी ही टिकट भी फाइनल कर दी जाएगी होलकर स्टेडियम में मैच की तैयारी भी पूरी तरह से शुरू हो चुकी है। हालांकि क्रिकेट को लेकर इंदौर के क्रिकेट प्रेमियों में काफी उत्साह भी नजर आ रहा है।

google news