मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने की सबसे साफ शहर की तारीफ, कहा- 16 वर्ष की उम्र में पहली बार आए थे इंदौर

क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर इंदौर को लेकर काफी कुछ कहा है ।स्वच्छता के ब्रांड एंबेसडर सचिन तेंदुलकर ने देश की सबसे स्वच्छ शहर इंदौर की काफी तारीफ की मीडिया से चर्चा में उन्होंने कहा कि इंदौर देश के सबसे साफ शहर में शुमार है। इसलिए यहां आकर सुकून मिलता है मैं जहां भी जाता हूं इंदौर की स्वच्छता जिक्र जरूर करता हूं। सचिन तेंदुलकर ने यह बात मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में न्यूजीलैंड के खिलाफ रोड सेफ्टी क्रिकेट वर्ल्ड सीरीज के दौरान कही हैं।

google news

रोड सेफ्टी क्रिकेट वर्ल्ड सीरीज का आयोजन

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी और देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर में रोड सेफ्टी क्रिकेट वर्ल्ड सीरीज का आयोजन हो रहा है। पांच दिवसीय इस सीरीज में क्रिकेट से संन्यास ले चुके दिग्गज खिलाड़ी मैदान पर खेलते हुए नजर आ रहे हैं ।सोमवार को भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबला खेला गया। हालांकि बारिश की वजह से एक एक पॉइंट दोनों टीम को मिले हैं। इंदौर के होल्कर स्टेडियम की तारीफ करते हुए सचिन तेंदुलकर ने कहा कि यहां भारत एक भी मैच नहीं हारा है सचिन ने कहा कि यहां पर आकर बचपन की यादें ताजा हो गई।

पहली बार 16 की उम्र में इंदौर आए तेंदुलकर

सचिन तेंदुलकर ने बताया कि पहली बार 16 साल की उम्र में भारतीय टीम के कैंप में शामिल होने के लिए इंदौर आया था। वहीं मास्टर ब्लास्टर ने रोड सेफ्टी मैच के लिए सभी को संदेश दिया ।उन्होंने कहा कि दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट जरूर लगाएं। वहीं कार चलाते समय सीट बेल्ट जरूर लगाएं। सचिन तेंदुलकर का कहना है मैं खुद कार चलाते समय सीट बेल्ट लगाना कभी नहीं बोलता हूं। संन्यास के बाद एक बार फिर मैदान पर उतरने के बारे में सचिन ने कहा क्रिकेट ऐसी चीज है जिसे हम एंजॉय करते हैं यह मौका बहुत कम लोगों को मिलता है।

मैदान पर उतरते हैं तो लोगों की उम्मीद हमसे काफी बढ़ जाती है। सचिन तेंदुलकर फाउंडेशन के बारे में मास्टर ब्लास्टर ने बताया कि यह बच्चों के लिए काम करती है। जब भगवान ने इतना कुछ दिया है तो किसी की मदद करने में परेशानी नहीं होना चाहिए। सचिन तेंदुलकर ने बहुत ही अच्छा प्रदर्शन किया है ।हालांकि बारिश की वजह से मैं पूरा नहीं हो पाया और दोनों टीम को एक एक पॉइंट मिले हैं।

google news