Indore: साधु-संतों पर भी चला ‘द कश्मीर फाइल्स’ का जादू, फिल्म देखने के बाद कहीं ये बड़ी बात, बोले- सत्ता नहीं बदला बॉलीवुड

देशभर के सिनेमाघरों में 11 मार्च को रिलीज हुई ‘द कश्मीर फाइल्स’ इन दिनों काफी चर्चा में है। फिल्म ‘द कश्मीर फाइल’ को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ पूरा मंत्रिमंडल देख चुका है। इसके बाद अब इसका क्रेज साधु संतों में भी देखने को मिला है। मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में साधु संतों ने भी फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ को देखा और कहां कि 2014 के बाद सत्ता ही नहीं बल्कि बॉलीवुड भी बदल गया है। यानी कि विवेक अग्निहोत्री के द्वारा बनाई गई ‘द कश्मीर फाइल्स’ को काफी उपलब्धि मिल रही है। और सिनेमाघरों इस फिल्म को देखने के लिए दर्शकों की भीड़ लगी हुई है।

google news

300 से ज्यादा साधु-संतों ने देखी फिल्म

इस फिल्म को देखने के बाद साधु संतों ने अपनी चर्चा में कहा कि कश्मीर भगवान कश्यप की भूमि है। भगवान शंकराचार्य की तपोस्थली है जहां पर भगवान शंकराचार्य तपस्या करके मां त्रिपुरा सुंदरी की उपासना की स्थापना की गई और वैदिक सनातन परंपरा के नाम से जाना जाता था। वादियों के द्वारा जाना जाता था। वहीं गुरुवार को सभी संत महात्माओं ने ‘द कश्मीर फाइल्स देखने के लिए पहुंचे। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस फिल्म को देखने के लिए करीब 300 साधु संत पहुंचे थे।

केंद्र और राज्य सरकार से की ये अपील

साधु संतों ने अपनी जानकारी में बताया कि यहां फिल्म पार्षद टीनू जैन के द्वारा दिखाई गई थी। जिसमें करीब 300 से ज्यादा साधु-संत ‘द कश्मीर फाइल्स को देखने पहुंचे थे। इस फिल्म को देखने के बाद वहां काफी उत्साहित नजर आ रहे है। फिल्म को देखने के बाद उन्होंने कहा कि हमारे बच्चों के साथ ही आने वाली पीढ़ी को उसकी जानकारी होना चाहिए। फिल्म में दर्शाया गया है और उसको जनमानस तक पहुंचना चाहिए कि हमारे वैदिक सनातन परंपरा के साथ क्या हुआ है । इसके साथ ही उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार और मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार से इसे पाठ्यक्रम के माध्यम से स्कूल में दिखाना चाहिए। जिससे कि इसके बारे में ज्यादा जानकारी जनमानस तक पहुंचें और बच्चों को भी इसके बारे में बता चले की देश में हमारे लोगों के साथ क्या हुआ है।

सीएम ने मंत्रीगण के साथ देखी ‘द कश्मीर फाइल्स’

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपनी पत्नी साधना सिंह के साथ श्यामला हिल्स स्टेट ड्राइव इन सिनेमा घर में रात 8:00 बजे का शो देखा है। इस दौरान उनके साथ मंत्रिमंडल के अनेक सदस्य और जनप्रतिनिधि शामिल थे। इस फिल्म में कश्मीरी पंडितों के पलायन के दर्द को बताया गया है। फिल्म विवेक अग्निहोत्री ने निर्देशित की है। इस फिल्म को देशभर में काफी उपलब्धि मिल रही है। और दर्शकों के द्वारा भी काफी पसंद किया जा रहा है। इसके साथ ही फिल्म को देखने के बाद लोगों में गुस्सा भी साफ तौर पर नजर आ रहा है।

google news