इंदौर की बहन ने भाई को दिया जिंदगी का तोहफा, रक्षाबंधन पर किडनी दान कर ऐसे बचाया जीवन

11 अगस्त और 12 अगस्त को देशभर में रक्षाबंधन का पर्व मनाया जा रहा है। इस बार 2 दिनों तक रक्षाबंधन का पर्व मनाया गया ।ऐसे में अब हम आपको भाई और बहन के बीच के ऐसे प्रेम की दास्ता बताने जा रहे हैं जो काफी इमोशनल करने वाली है। दरअसल भाई और बहन के स्नेह और विश्वास से भरे रिश्ते रक्षा सूत्र के साथ बंध जाएंगे। इसी बीच मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी और देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर में इसी वचन से नई प्रेरणा निकली है। जहां एक भाई की किडनी खराब हो गई तो बहन फरिश्ता बनकर आई और अपनी एक किडनी दान कर दी है।

google news

बहन ने भाई को दिया जिंदगी का तोहफा

दरअसल रक्षाबंधन के मौके पर बहन अपने भाई की कलाई में रेशम का धागा बांधकर उसकी लंबी उम्र की कामना करती है। वहीं भाई भी अपनी बहन के बांधे गए उस रेशम के धागे के लिए पूरी उम्र उसकी सुरक्षा की जिम्मेदारी उठाता है। ऐसे में इंदौर में एक बहुत ही दिलचस्प नजारा देखने को मिला, जहां एक बहन ने अपने भाई को जिंदगी का नायाब तोहफा दे दिया है। रेशम की डोर थामकर कई भिक्षुक सामाजिक बदलाव की ओर बढ़ कर आत्मनिर्भर बन गए हैं। अपने हाथों से बनाई इन राशियों को पीएम और सीएम तक भेजने के साथ बॉर्डर पर सैनिक और भर्ती में पुलिस रक्षाबंधन को देश व शहर की रक्षा को समर्पित करते हैं। ऐसे ही भावुक और प्रेरणा वाली कुछ खास स्टोरी हम आपको दिखाने जा रहे हैं।

रक्षाबंधन का पर्व बनी संशय की स्थिति

सोशल मीडिया पर बुधवार को एक मैसेज चलाया गया जिसमें रक्षाबंधन पर इस बार भद्रा का साया होने से रात 8ः52 मिनट के बाद भद्रा रहित काल में राखी बांधी जाएगी। इस बार रक्षाबंधन का त्यौहार मनाए जाने को लेकर संशय की स्थिति बनी हुई है। धर्म शास्त्रों के जानकार पंडित रामचंद्र शर्मा वेदिक ने बताया रक्षाबंधन का पर्व भद्रा रहित अपराहन व्यापिनी पूर्णिमा तिथि में मनाना शास्त्र सम्मत है ।इस वर्ष पूर्णिमा तिथि गुरुवार को सुबह 10ः39 मिनट, शुक्रवार सुबह 7ः05 तक रहेगी। गुरुवार को भद्रा का साया भी रहेगा। पूर्णिमा तिथि लगने के साथ सुबह 10ः39 से लगेगी जो रात 8ः52 तक रहेगी।

भाई और बहन के प्यार का प्रतीक रक्षाबंधन का पर्व गुरुवार को रात 8 बजे के बाद मनाया गया, लेकिन इसी मौके पर इंदौर की एक बहन ने अपने भाई को जिंदगी का बड़ा धोखा देकर उसकी जान बचाई है ।कई दिनों से भाई किडनी से जूझ रहा था। जिसके बाद उसके लिए खुद बहन फरिश्ता बनकर आई और उसे किडनी दान की है। इसको लेकर अब सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियों में है।

google news