मध्यप्रदेश के इंदौर में मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर की अनूठी पहल, 55 आदिवासी बच्चों ने पहली बार स्टेडियम में देखा मैच

क्रिकेट की दुनिया के महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज खेलने के लिए मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर पहुंचे थे। इस दौरान सचिन तेंदुलकर ने सीहोर जिले के 55 आदिवासी बच्चों को होलकर स्टेडियम में इंडिया लीजेंड्स और न्यूजीलैंड लीजेंड्स के बीच हुए मैच को देखने के लिए आमंत्रित किया था ।आमंत्रण परमार्थिक संगठन सचिन तेंदुलकर फाउंडेशन की पहल के तहत यह किया गया है।

google news

55 आदिवासी बच्चों ने पहली बार देखा मैच

इस संस्था के द्वारा जारी किए गए विज्ञप्ति के अनुसार 55 आदिवासी बच्चे अपने जीवन में पहली बार किसी स्टेडियम में अंतरराष्ट्रीय स्तर का क्रिकेट मैच देखने के लिए पहुंचे। हालांकि यह मैच बारिश की वजह से धूल गया था। इस मैच में सचिन तेंदुलकर ने कप्तानी की कमान संभाली थी इन बच्चों ने मैच का काफी आनंद लिया। सचिन तेंदुलकर ने बच्चों से कहा जीवन चुनौतियों से भरा है, लेकिन जो व्यक्ति जीवन में सभी चुनौतियों का समाधान ढूंढता है वहीं असली विजेता होता है। विज्ञप्ति के अनुसार एसटीएफ के माध्यम से तेंदुलकर मध्य प्रदेश के दूर-दराज के इलाकों में आदिवासी बच्चों की बेहतरी के लिए विनायक लोहानी के परिवार फाउंडेशन के साथ मिलकर काम कर रहे हैं।

जानिए इंडिया लीजेंड्स का पॉइंट टेबल

अगर हम पॉइंट टेबल में इंडिया लीजेंड्स की टीम नंबर तीन पर मौजूद हैं ।सचिन के अगुवाई वाली टीम तीन मैच में केवल एक ही जीत पाई जबकि दो मैच रद्द हो गए। इंडिया लीजेंड्स के 4 अंक हैं, जबकि तीन मैचों में जीत दर्ज की है। 6 अंक लेकर श्रीलंका ले जेंट्स के टीम टॉप पर बनी हुई ।है दूसरे स्थान पर तीन मैचों में दो जीत के बाद वेस्टइंडीज लीलैंड की टीम 5 अंक लेकर दूसरे स्थान पर काबिज है।

मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी और देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर में खेले गए इस मुकाबले में टीम इंडिया पूरी तैयारी के साथ मैदान पर उतरी थी। शाम 7 बजे शुरू हुए मैच का रोमांच बहुत ही शानदार था। होलकर स्टेडियम दर्शकों से खचाखच भरा हुआ था लेकिन बारिश की वजह से मैच को रद्द करना पड़ा। दर्शक काफी देर तक मैच शुरू होने का इंतजार करते रहे, लेकिन बारिश नहीं थमी इसी कारण उन्हें निराश होकर वापस लौटना पड़ा हालांकि मैच में दोनों टीम को एक एक पॉइंट दे दिया गया था।

google news