इस लकड़े को रातो-रात वायरल करने वाले उद्योगपति, आनंद महिंद्रा का अब लकड़ी से बने ट्रेडमिल पर आया दिल, देखें वीडियो

उद्योगपति आनंद महिंद्रा किसी की पहचान के मोहताज नहीं है। यह हर समय सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं और वहां लोगों के हुनर और उनके साहस जज्बे की कहानियां अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर साझा करते रहते हैं। बीते दिनों जहां उन्होंने एक लड़के की काफी तारीफ की थी। जिसमें 10 किलोमीटर दौड़ लगाने वाला लड़का रातो रात वायरल हो गया था। अब ऐसे में एक लकड़ी से बने ट्रेडमिल आनंद महिंद्रा का दिल जीत लिया है। जिसकी वहां काफी तारीफ करते हुए सोशल मीडिया पर नजर आ रहे हैं।

google news
Wooden Trademill Telangana 1

दरअसल बीते तीन-चार दिन पहले एक लड़के का ऑफिस से घर तक 10 किलोमीटर दौड़ लगाने का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था ।और इस वीडियो को वायरल करने वाले और कोई नहीं बल्कि उद्योगपति आनंद महिंद्रा थे, जिन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर इस वीडियो को वायरल किया। इसमें वहां उस लड़के से बातें करते हुए नजर आ रहे थे ।इसके साथ ही वहां उन्हें गाड़ी में बैठने की बात कह रहे थे लेकिन लड़का था कि वह बोल रहा था मैं दौड़ लगा लूंगा उसके बाद ही आपके साथ आ पाऊंगा। बालक का रातों-रात वीडियो वायरल हो गया इस वीडियो को काफी पसंद भी किया गया था।

लकड़ी से बने ट्रेडमिल को लेकर फिर चर्चा में आनंद

लेकिन हाल ही में उद्योगपति आनंद महिंद्रा लकड़ी से बने ट्रेडमिल को लेकर फिर चर्चा में आ गए हैं। सोशल मीडिया पर हमेशा एक्टिव रहने वाले आनंद महिंद्रा का लकड़ी से बने ट्रेडमिल ने दिल जीत लिया है ।आनंद महिंद्रा ने इसका एक वीडियो अपने ऑफिशियल अकाउंट पर शेयर किया है। जिसमें वहां हाथ से लकड़ी की बनी ट्रेडमिल और बनाने वाले व्यक्ति की तारीफ करते हुए नजर आ रहे हैं। उन्होंने अपने ट्विटर पर इस वीडियो को शेयर किया है जिसमें वहां ट्रेडमिल बनाता हुआ एक व्यक्ति नजर आ रहा है।

आनंद महिंद्रा ने इस वीडियो को अपने ऑफिशियल अकाउंट पर शेयर करते हुए लिखा.. कमोडिटी ऊर्जा के भूखे उपकरण की दुनिया में सिर्फ कौशल के लिए जुनून इस उपकरण को हाथ से बनाने बनाने में समर्पित प्रयासों के कई घंटे इस वर्क आॅफ आर्ट बनाने हैं। यह केवल एक ट्रेडमिल नहीं मुझे भी एक चाहिए। फिर क्या था आनंद महिंद्रा ने इसे जैसे ही ट्विटर हैंडल पर डाला तो वायरल हो गया। इस वीडियो को काफी पसंद भी किया जा रहा है।

google news