मध्यप्रदेश रेलवे यात्रियों की मौज, 200 की स्पीड से इंदौर-भोपाल समेत इन शहरों में चलेंगी ये 75 ट्रेंने, रेलवे ने 100 रैक किए तैयार

भारत में जल्द ही 75 नई वंदे भारत ट्रेन को शुरू किया जाएगा। सरकार की तरफ से इसको लेकर लगातार तैयारी की जा रही है। बता दें कि मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल, आर्थिक राजधानी इंदौर और रीवा रेलवे स्टेशन पर यह ट्रेन पटरी पर दौड़ती हुई नजर आयेगी। वंदे भारत ट्रेन की स्पीड 200 किलोमीटर प्रति घंटे की है। रेलवे ने इन ट्रेनों के लिए 100 रैक तैयार कर ली है। अच्छी बात यह है कि हवा से तेज दौड़ने वाली इन ट्रेनों में दुर्घटनाओं की संभावना काफी कम रहेगी ।क्योंकि इन्हें काफी हाईटेक तरीके से बना कर तैयार किया गया है।

google news

200 किमी प्रति घंटे स्पीड से दौड़ेगी ट्रेन

बता दें कि भारत में वंदे भारत ट्रेन पहले ही शुरू हो चुकी है ।अब मध्य प्रदेश वासियों को भी जल्दी ही वंदे भारत ट्रेन की सौगात मिलने वाली है। रेलवेज का सेमी हाई स्पीड संस्करण उतारने की तैयारी में लगा हुआ है। इसकी रफ्तार 160 से 200 किलोमीटर प्रति घंटे की रहेगी। नई वंदे भारत का ट्रायल अगस्त के दूसरे सप्ताह में राजस्थान के कोटा और मध्य प्रदेश के नागदा खंड के बीच किया जाएगा। जानकारी मिली है कि जल्दी ही मध्य प्रदेश वासियों को इस ट्रेन में बैठने का आनंद मिलेगा।

इन जिलों से दौड़ती नजर आएगी ट्रेन

जानकारी मिली है कि वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन आधुनिक तरीके से तैयार की गई है। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल ,आर्थिक राजधानी इंदौर और रीवा रेलवे स्टेशन पर पटरी पर दौड़ती हुई नजर आने वाली है ।रेलवे ने इन ट्रेनों के लिए दूर एक बनाकर तैयार कर दी है। यह भारत के विभिन्न महत्वपूर्ण रेलवे स्टेशनों का आवंटित किए गए हैं। जिसके तहत मध्यप्रदेश के इंदौर में महू रेलवे स्टेशन को वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का एक रेट मिला है। वहीं राजधानी भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन और रीवा रेलवे स्टेशन को 221 आवंटित कर दी गई है।

बता दें कि वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का रेट आवंटित कर दिया गया है। वहां ट्रेन से प्रारंभ की जाएगी यानी भोपाल और रीवा से दो-दो इंदौर से एक वंदे भारत ट्रेन एक्सप्रेस शुरू की जाएगी। रेल मंत्रालय के अधिकारियों के मुताबिक 23 परीक्षणों के बाद नई वंदे भारत ट्रेन को वाणिज्यकर संचालन की मंजूरी दे दी जाएगी ।नवंबर से दक्षिण के विशेष मार्ग पर चलाए जाने की संभावना है ।अगले साल 15 अगस्त तक बंदे भारत की 75 नई ट्रेनें पटरियों पर दौड़ना शुरू हो जाएगी ।फिलहाल तो मार्ग पर वंदे भारत एक्सप्रेस चल रही है उन की अधिकतम रफ्तार 150 किलोमीटर प्रति घंटे की है, लेकिन आगामी समय में ट्रेनों की स्पीड 200 किमी प्रति घंटे की हो जाएगी ।वहीं नई दिल्ली से कटरा के बीच वंदे भारत ट्रेन शुरू की गई है।

google news