मध्यप्रदेश इस शहर से गांव तक का सफर होगा आसान, इन 21 रूटों पर दौड़ेगी यात्री बसें, इन्हें मिलेगा फायदा

मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी और देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर से गांव का सफर आसान हो जाएगा। ग्रामीणों के लिए एक बहुत ही अच्छी खबर सामने आई है। बता दें कि जल्द ही गांव की 21 सड़कों पर शहर तक बसें चलाई जाएगी। शिवराज सरकार कि ग्रामीण परिवहन नीति के तहत शहर से गांव को जोड़ने के लिए लोक परिवहन की सुविधा मुहैया कराई जाएगी। जिले में 21 सड़क को परिवहन विभाग ने चिन्हित कर लिया है। ऐसे में अब अक्टूबर से लोक परिवहन विभाग इन पर बस शुरू कर रहा है।

google news

शहर से गांव तक चलेगी बस और मैजिक वाहन

शहर से गांव तक कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए शिवराज सरकार के द्वारा कई तरह के प्रयास किए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अप्रैल में आयोजित कैबिनेट बैठक में ग्रामीण परिवहन नीति को हरी झंडी दिखाई थी। 6 महीने का पायलट प्रोजेक्ट विदिशा में चल रहा है जो अक्टूबर में खत्म हो जाएगा। इसकी सफलता के बाद अक्टूबर से ही गांवों तक बस, मैजिक वाहन पहुंचाए जाएंगे। वाहन का संचालन करने वाले ऑपरेटरों को हर महीने पहुंच प्रोत्साहन राशी और टैक्स में छूट भी प्रदान की जाएगी।

परिवहन विभाग ने 21 रूट किए चिन्हित

डिप्टी ट्रांसपोर्ट कमिश्नर सपना जैन ने जानकारी देते हुए कहा कि इस पायलट प्रोजेक्ट के साथ मध्य प्रदेश के सभी जिलों के रूटों को चिन्हित कर लिया गया है। इंदौर संभाग में भी प्रक्रिया जारी है आरटीओ जितेंद्र सिंह रघुवंशी ने कहा कि 21 रूट के अलावा जरूरत पढ़ने पर परमिट जारी कर दिया जाएगा ।आखरी स्टाफ के आगे अगर गांव होते हैं तो उसका दायरा भी बढ़ा देंगे।

इन चौहारा से चलेगी बसे और मैजिक

परिवहन विभाग के द्वारा जिन रूट को चिन्हित किया गया है उनमें बंगाली चौराहा सेमलिया चाउ, महू चोरल डेम मऊ, बांदा मरी माता चौराहा पालिया ,रिजलया रोलाय, महू जाम बुजुर्ग बड़ी, जाम मऊ से छोटी जाम, राव दतोदा ,आईटी पार्क चौराहा टिल्लोर बुजुर्ग, सिमरोल टिल्लोर बुजुर्ग, सिमरोल फाटा ,आईटी पार्क चौराहा ,गोकुलपुर राम मंदिर विश नवादा ,चंदन नगर चौराहा महूनाका अहिरखेड़ी फाटा, बड़ा बांगड़दा बड़ा गणपति चौराहा, मांगलिया पाटनीपुरा चौराहा, इन चौराहों को चिन्हित किया गया है। इनसे ब से शुरू की जाएगी जिससे शहर और गांव की कनेक्टिविटी बढ़ेगी।

google news