इंदौर के यात्रियों की आई मौज, शुरू हो रही है ये 2 नई ट्रेनें सभी स्टेनों पर रूकने के साथ मिलेगी ये सुविधा

देशभर में भारतीय रेलवे का साम्राज्य काफी फैला हुआ है। लगातार यात्रियों की सुविधा के अनुरूप कई तरह के बदलाव करने के साथ ही सुविधा भी उपलब्ध करवाई जा रही है। ऐसे में मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर के रेलवे यात्रियों के लिए बड़ी अच्छी खबर सामने आई है ।जानकारी मिली है कि इंदौर से जल्दी ही 2 नई ट्रेनें शुरू की जाएगी ।यह ट्रेनें प्रदेश के विभिन्न शहरों से होते हुए राजस्थान और उत्तर प्रदेश के कई स्टेशनों पर रुकेगी। इन ट्रेनों के संचालन से लाखों यात्रियों का सफर आसान हो जाएगा। वहीं इन ट्रेनों में यात्रियों को रिजर्वेशन भी आसानी से मिल जाएगा।

google news

ये 2 नई ट्रेनें हो रही है शुरू

दरअसल भारतीय रेलवे यात्रियों की सुविधा के अनुरूप कई तरह के बदलाव करता रहता है। ऐसे में अब आर्थिक राजधानी इंदौर से 2 नई ट्रेनों को चलाने की बात कही गई है। इस में आसानी से यात्रियों को कंफर्म टिकट मिल जाएगा साथ ही सफर के दौरान मिलने वाली सभी सुविधाएं भी दी जाएगी। इनमें एक ट्रेन इंदौर से चलकर जयपुर जाएगी इस बीच आने वाले सभी स्टेशनों पर यह ट्रेन रुकेगी ।वहीं शहरों के यात्री भी ट्रेन में सफर कर सकेंगे। दूसरी ट्रेन इंदौर से चलकर दिल्ली जाएगी ।इस बीच जितने भी स्टेशन पड़ेंगे उस पर यह ट्रेन रुकेगी। इसमें यात्री आसानी से आवाजाही कर सकते हैं।

सप्ताह में 3 दिन होगा ट्रेनों का संचालन

इसके अलावा इंदौर से चलने वाली ट्रेन इंदौर रतलाम, जयपुर इंदौर और इंदौर रतलाम नई दिल्ली ट्रेन रहेगी। यह ट्रेन सप्ताह में 3 दिन चलेगी और 3 दिन बंद भी रहेगी। ऐसे में यात्रियों को एक ट्रेनों का सफर एक दिन छोड़कर निश्चित मिलेगा ।इन नई ट्रेनों की शुरुआत करने का निर्णय आईआरसीटीसी की बैठक में लिया गया है ।

उधना बनारस उधना 71 ट्रेन वलसाड सूबेदार गंज वलसाड 7 तारीख को रतलाम मक्सी ग्वालियर सेक्शन इंदौर रतलाम नई दिल्ली सप्ताह में तीन बार चलाने इंदौर रतलाम जयपुर इंदौर सप्ताह में तीन बार बड़ोदरा हरिद्वार बड़ोदरा 713 को रतलाम नागदा कोटा मथुरा सेक्शन से चलाने की मंजूरी दे दी गई है। अगर ट्रेन शुरू हो जाती है तो यात्रियों को काफी फायदा मिलेगा।

google news