मध्यप्रदेश में महंगाई से आम जनता का बुरा हाल, इस शहर में पेट्रोल सबसे महंगा, जानिए क्या हैं लोगों की प्रतिक्रियाएं

मध्य प्रदेश में लगातार पेट्रोल डीजल के भाव बढ़ते जा रहे हैं। पेट्रोल डीजल के दाम कम होने की गुंजाइश नजर नहीं आ रही है ।लगातार बढ़ते पेट्रोल की वजह से आम जनता काफी परेशान है। राजधानी दिल्ली की बात करें तो सोमवार को पेट्रोल 105 रुपये 41 पैसे प्रति लीटर के हिसाब से मिल रहा है जबकि डीजल 96 रुपये 67 पैसे प्रति लीटर तक पहुंच गया है। हालांकि अभी तक पेट्रोल डीजल में कुछ दिनों से बढ़ोतरी नहीं हुई है, लेकिन बात मध्य प्रदेश समेत अन्य राज्यों की करें तो पेट्रोल 120 के करीब में मिल रहा है। वहीं लद्दाख में पेट्रोल की कीमत 100 प्रति लीटर है।

google news

इस जिले में सबसे महंगा पेट्रोल

मध्यप्रदेश में सोमवार को पेट्रोल की कीमत 119 रुपये 6 पैसे प्रति लीटर हो गई है, जबकि डीजल 102 रुपये 1 पैसे प्रति लीटर दर्ज की गई है। हालांकि कुछ दिनों के बाद पेट्रोल में थोड़ी राहत मिली है। दमोह, धार, हरदा, बालाघाट, बड़वानी, अशोकनगर, शिवपुरी, उज्जैन, कटनी, सीहोर जिले की बात करें तो यहां पेट्रोल में कुछ पैसों की कमी देखी गई है, लेकिन मध्यप्रदेश के बालाघाट जिले में सब जिलों से महंगा पेट्रोल मिल रहा है। यहां पेट्रोल की कीमत 121 रुपये 17 पैसे प्रति लीटर तक पहुंच गई है ।

वहीं सागर में पेट्रोल 117 रुपये 70 पैसे प्रति लीटर दर्ज की गई है। वहीं छतरपुर, दमोह, धार, डिंडोरी, गुना, झाबुआ, खंडवा, खरगोन, नीमच, पन्ना, सिवनी, आगर मालवा, अलीराजपुर, शिवपुरी, में पेट्रोल की कीमत 119 रुपये के आसपास दर्ज की गई है।

इंदौर, भोपाल, जबलपुर, मंडला, भिंड, बैतूल, अशोक नगर, छिंदवाड़ा, बुरहानपुर, सतना, शहडोल, टीकमगढ़, उज्जैन, शाजापुर, सीहोर, रतलाम, राजगढ़, रायसेन, मंदसौर, मुरैना, और विदिशा में पेट्रोल की कीमत 118 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से दर्ज की गई है। वहीं बुरहानपुर, शहडोल, सतना, छिंदवाड़ा में पेट्रोल 120 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से मिल रहा है। लगातार पेट्रोल डीजल की कीमतें बढ़ने से आम जनता की जेब पर भारी पड़ रहा है।

google news