मध्यप्रदेश को फिर मिलेगी बड़ी सौगात, इंडस्ट्रियल कॉरिडोर से कई जिलों का विकास, निर्मित होंगे 1.5 करोड़ से अधिक रोजगार

मध्य प्रदेश को एक के बाद एक सौगात मिल रही है ।अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में 11 इंडस्ट्रियल कॉरिडोर बनाए जा रहे हैं। जिसमें मध्य प्रदेश के नागपुर इंडस्ट्रियल कॉरिडोर के प्रस्ताव को भी प्राथमिकता दी गई है। यह कॉरिडोर मध्य प्रदेश के ग्वालियर, गुना, भोपाल, मुरैना, होशंगाबाद, और बैतुल से होकर निकलेगा ।इस बात की जानकारी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दी है। वहां गुरुवार को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में देश के 6 राज्यों के मुख्यमंत्री के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग में शामिल हुए हैं ।इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जबलपुर के डुमना एयरपोर्ट से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए जुड़े थे।

google news

पीएम ने बदली राज्यों की तकदीर- सीएम

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रदेश को एक के बाद एक सौगात दे रहे हैं ।उनका कहना है कि मध्य प्रदेश की कई जगह अलग-अलग क्लस्टर चिन्हित कर इसके लिए जमीन देने का कार्य शुरू हो गया है। इस योजना का कार्य जितनी जल्दी होगा मध्य प्रदेश को फायदा भी मिलेगा। इंडस्ट्रियल कॉरीडोर मानिटरिंग अथॉरिटी की पहली बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन का ही यह कमाल है जिससे अब देश में एक साथ 11 इंडस्ट्रियल कॉरिडोर बनाए जा रहे हैं ।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी राज्यों की तकदीर व जनता की तस्वीर बदल दी है।

20 कंपनियों को मिली जमीन 15 के आए आवेदन

अगर मध्य प्रदेश में यह कॉरिडोर बनाया जाता है तो ग्वालियर, गुना, भोपाल, होशंगाबाद, बैतुल और मुरैना जिले के लोगों को काफी फायदा मिलेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्यों की तकदीर बदलने के साथ ही जनता की तस्वीर बदलने का कार्य किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली मुंबई इंडस्ट्रियल कॉरिडोर में जैसा वेजिटेशन में दिखाया गया मध्यप्रदेश में वैसे ही तेजी से काम किया जाएगा।

विक्रम उद्योगपुरी को प्रमोट में उद्योग को 2 एकड़ जमीन आवंटित कर दी गई है। 20 उद्योगपतियों ने जमीन भी ले चुके हैं। वहीं कई ने काम शुरू भी कर दिया है। इसके लिए 15 कंपनियों के आवेदन भी आ चुके हैं। जल्दी ही इन कंपनियों को जमीन भी आवंटित की जाएगी ।अगर इंडस्ट्रियल कॉरिडोर बनते हैं तो मध्य प्रदेश के युवाओं को रोजगार मिलेंगे।

google news