अब बिजली में भी आत्मनिर्भर बनेगा मध्यप्रदेश, मध्यप्रदेश के भोपाल में बन रहा सबसे बड़ा सोलर ऊर्जा प्लांट

Solar Plant in Bhopal : मध्यप्रदेश में तेजी से सोलर ऊर्जा की और कार्य किया जा रहा है आने वाले समय में कई क्षेत्रों में सोलर ऊर्जा से लोगों को ऊर्जा लेते हुए देखा जा सकेगा। बता दें कि दूसरे राज्यों के साथ ही मध्यप्रदेश भी अब सोलर ऊर्जा के क्षेत्र में काफी काम कर रहा है। इसी के चलते हाल ही में अब भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (Bharat Heavy Electricals Ltd.) प्रबंधन द्वारा मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में स्थित सुभाष नगर के खाली स्थान पर अब 20 करोड़ रुपये की लागत से 5 मेगावाट का सोलर प्लांट (Solar Plant) लगाने की और कार्य कर रहा है।

google news
biggest solar plant

पहले जंबूरी मैदान में सोलर प्लांट लगना था

बता दें कि इस सोलर प्लांट की मदद से सालाना 5 करोड़ रुपए से ज्यादा की बिजली बचाई जा सकेगी। इस सोलर ऊर्जा प्लांट से तकरीबन 12000 भेल टाउनशिप के परिवारों के भी घरों को रोशन किया जा सकेगा। इन परिवारों को इस प्लांट के पूर्ण रूप से चालू होने के बाद बिजली खरीदने की जरूरत नहीं पड़ेगी। 25 एकड़ जमीन पर बनने वाले इस सोलर प्लांट को फिलहाल तो 6 एकड़ पर ही बनाया जाएगा जिसमें कई लोगों को रोजगार भी मिलेगा। इतना ही नहीं इसमें भेल द्वारा ही सामान मुहैया करवाया जा रहा है।

गौरतलब है कि पहले सोलर प्लांट को जंबूर मैदान में लगाने का प्लान बनाया गया था। लेकिन हर तरफ से मंजूरी मिल जाने के बावजूद भी राज्य शासन द्वारा मंजूरी नहीं मिल पाई इस वजह से इसको जम्मू मैदान पर नहीं बनाया जा सका। वह इसको लेकर तर्क यह भी दिए गए कि जमपुर मैदान हमेशा से ही राजनीतिक कार्यक्रमों के लिए उपयोग में लिया जाता रहा है ऐसे में प्रधानमंत्री से लेकर मुख्यमंत्री तक के कार्यक्रम यहां पर होते हैं। इस वजह से यहां की परमिशन नहीं मिल पाई इसके बाद रेल द्वारा पूरी रणनीति को दोबारा तय किया गया है और अब सुभाष नगर में स्थित जमीन पर सोलर प्लांट बन रहा है।