मध्यप्रदेश के पेंशनर्स की बल्ले बल्ले, शिवराज सरकार ने 5 प्रतिशत तक बढ़ाई महंगाई राहत, 5 लाख पेंशनर्स को मिलेगा लाभ

मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार ने कर्मचारियों की वेतन भत्ते में वृद्धि कर दी। इसी बीच अब मध्य प्रदेश के करीब 500000 पेंशनर्स को भी बड़ी सौगात दी है। दरअसल सरकार की तरफ से मिलने वाली महंगाई राहत में 5 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी कर दी है। ऐसे में अब इन्हें 22 प्रतिशत तक महंगाई राहत मिलेगी। जिसके बाद अब इन 500000 पेंशनर्स को हर महीने मिलने वाली पेंशन बढ़कर मिलेगी। दरअसल मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार ने यह फैसला छत्तीसगढ़ की सरकार से सहमति मिलने के बाद लिया है। मई 2022 से सातवें वेतनमान में महंगाई राहत 22 प्रतिशत और छठवें वेतनमान में 174 प्रतिशत हो जाएगी।

google news

पेंशनर्स को मिली 5 प्रतिशत की राहत

बता दें कि मध्यप्रदेश के शिवराज सरकार लगातार सरकारी कर्मचारियों को महंगाई भत्ते में राहत दे रही है।इसके अलावा अब 500000 पेंशनर्स को भी मिलने वाली महंगाई राहत में 5 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी कर दी है। मध्य प्रदेश में कर्मचारियों को मिल रहे महंगाई भत्ते से यह महंगाई राहत 9 प्रतिशत कम रहेगी। मध्यप्रदेश में शिवराज सरकार के कर्मचारियों को महंगाई भत्ता 31 प्रतिशत मिल रहा है। ऐसे में आप पेंशनर्स को भी महंगाई में बड़ी राहत दी है। अक्टूबर 2021 की बात करें तो सरकार की तरफ से महंगाई भत्ता 12 प्रतिशत से 8 प्रतिशत बढ़ाकर 20 प्रतिशत कर दिया था। सरकार ने पेंशनर्स की महंगाई राहत में 8 प्रतिशत की बढ़ोतरी करने का प्रस्ताव छत्तीसगढ़ सरकार के पास भेजा था। ऐसे में सरकार की तरफ से मिली सहमति के बाद अब इनकी महंगाई भत्ते में 5 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी कर दी गई है।

वर्तमान में कितनी मिल रही महंगाई राहत

बता दें कि मध्य प्रदेश के पेंशनर्स को वर्तमान में 17 प्रतिशत महंगाई राहत मिल रही है। इसके बाद शिवराज सरकार ने एक अप्रैल 2020 से महंगाई भत्ता 11 प्रतिशत और बढ़ाकर 31 प्रतिशत कर दिया था ।वित्त विभाग ने पेंशनर्स को इसका लाभ देने के लिए महंगाई राहत में बढ़ोतरी के लिए छत्तीसगढ़ सरकार से सहमति मांगी थी। आखिरकार इस संबंध में सरकार की तरफ से महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी करने का निर्णय कर लिया।

ऐसे में आप सरकार की तरफ से महंगाई राहत में 5 प्रतिशत की बढ़ोतरी होने की वजह से फैशनस में खुशी की लहर है। हालांकि महिला हाथ में इस बढ़ोतरी के बाद भी महंगाई भत्ते से 11 प्रतिशत का अंतर बना रहेगा।

google news