मोदी सरकार ने गरीबों के लिए की बड़ी घोषणा, इस योजना का सितंबर तक मिलेगा लाभ

केंद्र सरकार के द्वारा देशभर में गरीबों के लिए पीएम गरीब कल्याण योजना चलाई जा रही है। इसी बीच शनिवार को इस योजना को लेकर मोदी सरकार ने एक बड़ी घोषणा की। जिसके तहत अब गरीबों के लिए इस योजना को 6 महीने और आगे बढ़ा दिया गया है। यानी कि अब यह योजना सितंबर तक चलाई जाएगी। जिसके तहत गरीब तबके को लाभ दिया जा रहा है। इस योजना के तहत गरीबों को 5 किलो अनाज केंद्र सरकार के द्वारा दिया जाता है। वहीं 80 करोड से ज्यादा लोगों को नेशनल फूड सिक्योरिटी एक्ट के तहत इसका लाभ मिल चुका है। कैबिनेट में नवंबर में इस योजना को 4 महीने के लिए बढ़ाया गया था।

google news

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा देशभर में अन्य योजना शुरू की गई थी। इस योजना के तहत गरीबों को 5 किलो राशन दिया जा रहा है। महामारी के दौरान काम करने वाले हेल्थ वर्कर्स को 50 लाख का इंश्योरेंस भी दिया गया। इसके साथ ही देश में 20 करोड से ज्यादा महिलाओं का जन धन अकाउंट खोला गया। वहीं इस अकाउंट में महिलाओं को प्रति माह 500 रुपये डाले गए।

इसके साथ ही बुजुर्गों और विधवाओं को लाभ पहुंचाने के लिए अप्रैल 2020 में योजना की शुरुआत की गई। जिसे अब सरकार ने फिर से आगे बढ़ा दिया है। यानी कि अब इस योजना को सितंबर तक चलाया जाएगा। आखरी बार इस योजना को 4 महीने के लिए कैबिनेट में बढ़ाने का फैसला किया था। यानी अब इस योजना का लाभ गरीबों को आगे भी मिलता रहेगा।

इस योजना को सरकार ने बढ़ाया आगे

शनिवार को मोदी सरकार में कैबिनेट ने फैसला लेते हुए बताया कि अब इस योजना को सितंबर 2022 तक अभियान चलाया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मानें तो इस योजना को नागरिकों को शक्ति और मजबूती देने के लिए चलाया जा रहा है। इस योजना के तहत गरीबों को लाभ मिल रहा है जिसके तहत अब इस योजना को 6 महीने के लिए बढ़ा दिया गया है। इस योजना के तहत सितंबर तक गरीबों को 5 किलो राशन फ्री मिलेगा इसके साथ ही 80 करोड़ से ज्यादा नागरिकों को इसका फायदा दिया जा रहा है।

google news

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक साथ प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना की शुरुआत 2022 में देश भर में स्थान की थी। इस योजना से गरीबों को फ्री राशन दिया जा रहा है। इसके साथ ही हेल्थ वर्करों को भी महामारी के दौरान 50 लाख तक इंसयोरेन्स किया जा रहा था। वहीं विधवा और बुजुर्गों को भी पेंशन के रूप में मदद की जा रही थी। जन धन योजना के तहत महिलाओं के खाते में 500 रुपये प्रति माह डाले जा रहे थे। अब इस योजना को आगे बढ़ा दिया गया यानी कि गरीबों को आगे भी इसका लाभ मिलता रहेगा।