MP: फिर 3 सिस्टम एक्टिव होने से बदला मौसम, इन 7 जिलो में गरज चमक के साथ होगी बूंदाबादी, इनमें लू का अलर्ट

मध्य प्रदेश में 3 सिस्टम एक्टिव हो गए है जिसकी वजह से मौसम बदलने की संभावना जताई जा रही है। वहीं प्रदेश के 4 जिलों में बूंदाबांदी की संभावना जताई जा रही है। जिसके चलते प्रदेशवासियों को गर्मी से थोड़ी राहत मिलने की संभावना है। वहीं कई जिलों में लू चलने का अलर्ट जारी किया है। इनमें खरगोन, खंडवा और नर्मदापुरम शामिल है। इसके साथ ही मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में गरज चमक के साथ हल्की बूंदाबांदी हो सकती है। वहीं भारतीय मौसम विभाग के द्वारा कई राज्यों में 28 मार्च तक बारिश की संभावना जताई जा रही है।

google news

दरअसल मध्य प्रदेश के कई जिलों में मौसम में परिवर्तन देखा जा रहा है। इंदौर जिले में बुधवार को सुबह से शाम तक बीच-बीच में बादल छाए रहे। इससे कहीं ना कहीं तापमान में गिरावट देखी गई है। वहीं गुरुवार की बात करें तो सुबह हल्के बादल छाए हुए थे, लेकिन कुछ जिलों में मौसम विभाग के अनुसार बूंदाबांदी की संभावना जताई जा रही है। इनमें राजगढ़, आगर, मंदसौर, नीमच, टीकमगढ़, गुना, समेत निवाड़ी शामिल है। इसके साथ ही कई जिलों में बादल छाए रहेंगे।

वहीं उज्जैन, सागर, नर्मदापुरम और ग्वालियर जिले में तापमान में थोड़ी कमी जरूर देखी जा रही है, लेकिन भोपाल और उज्जैन संभाग में सामान्य से ज्यादा अधिक तापमान देखने को मिला है। वहीं कई जिलों में हल्की बूंदाबांदी की संभावना जताई जा रही है। वहीं 24 घंटे में प्रदेश में अधिकतम तापमान से 37.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है, जबकि न्यूनतम तापमान की बात करें तो 24 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड दर्ज हुआ है। वहीं ग्वालियर, सागर और नर्मदापुरम जिले में सामान्य से काफी अधिक तापमान होने की वजह से लोगों को काफी परेशानियों से गुजरना पड़ रहा है।

इन जिलों में बारिश के आसार

दरअसल गुरुवार की बात करें तो मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में रात के तापमान में 4.6 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी देखी गई है। लगातार तापमान में बढ़ोतरी की वजह पश्चिम विक्षोभ पाकिस्तान और उसके आसपास क्षेत्रों में निम्न दबाव की वजह से देखी जा रही है। हालांकि कुछ जिलों में बारिश की वजह से मध्य प्रदेश के लोगों को गर्मी से राहत मिल सकती है। मौसम विभाग ने गुरुवार को निवाड़ी, टीकमगढ़, नीमच, मंदसौर ,राजगढ़, आगर, गुना जिले में बारिश की संभावना जताई है। इसके लिए अलर्ट भी जारी कर दिया गया है।

google news

इन जिलों में लू अलर्ट का अलर्ट

मौसम विभाग के अनुसार खरगोन, खंडवा और नर्मदापुरम जिले में लू चलने को लेकर अलर्ट जारी किया है। बहरहाल प्रदेश के कई जिलों में बूंदाबांदी की वजह से गर्मी से थोड़ी राहत जरूर मिल सकती। लेकिन बीते कुछ दिनों से हो रही तापमान में बढ़ोतरी की वजह से लोग परेशान हैं। मार्च के महीने में ही मई जैसी गर्मी कहर बरपा रही है, लेकिन आगामी समय में गर्मी और असर दिखा सकती है।