MP: नए वेदर सिस्टम एक्टिव नहीं होने से बदला मौसम, इन जिलो में लू का अलर्ट, 2 दिनों बाद ​गर्मी दिखायेगी तेवर

मध्य प्रदेश में इस समय कोई भी वेदर सिस्टम एक्टिव नहीं होने की वजह से तापमान में फेरबदल देखा जा रहा है। अगर 27 मार्च रविवार की बात करें तो मध्य प्रदेश के कई जिलों में दिन का तापमान बढ़ने के साथ ही रात के तापमान में कमी नजर आ रही है। वहीं 28 मार्च यानी सोमवार को कई जिलों में तापमान में बढ़ोतरी देखी जाएगी। वहीं रविवार को 5 जिलों में लू चलने की संभावना जताई गई थी। जिसमें 16 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा भी चली वहीं आने वाले दिनों में गर्मी और भी अपने तीखे तेवर दिखा सकती है।

google news

इन जिलो में 41 डिग्री से ऊपर पहुंचा तापमान

मौसम विभाग की माने तो वर्तमान में कोई भी वेदर सिस्टम एक्टिव नहीं होने की वजह से मध्य प्रदेश के मौसम में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। रविवार 27 मार्च की बात करें तो मध्य प्रदेश के तापमान में थोड़ी नरमी देखी गई। बीते 2 दिन पहले कुछ जिलों में बादल छाने की वजह से तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है तो वहीं कई जिलों में तापमान 41 डिग्री से ऊपर पहुंच चुका है। 27 मार्च को मध्य प्रदेश के 5 जिलों में लू का अलर्ट जारी किया गया था ।जिनमें धार, नर्मदापुरम, खरगोन, खंडवा और रतलाम जिला शामिल है।

29 मार्च से फिर बढ़ेगा मप्र में तापमान

आगामी दिनों में मध्य प्रदेश में गर्मी के तेवर दिखाएगी। 28 मार्च और 29 मार्च से तापमान में बढ़ोतरी देखी जाएगी। वहीं पिछले 24 घंटे में रतलाम, नर्मदापुरम में लू का असर देखा गया था तो वहीं पर 24 घंटे में सबसे न्यूनतम तापमान रीवा में 13.6 डिग्री दर्ज किया गया है तो वहीं खंडवा और नर्मदा के साथ ही खरगोन जिले में 41 डिग्री अधिकतम तापमान दर्ज हुआ है। इस समय मध्य प्रदेश में कोई भी वेदर सिस्टम एक्टिव नहीं होने की वजह से वातावरण में नमी देखी जा रही है वही बादल भी छठ गए हैं।

मौसम विभाग के मुताबिक मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में मार्च के अंतिम सप्ताह में तापमान 38 से 39 डिग्री के आसपास पहुंच जाएगा। वहीं ग्वालियर जिले में 20 डिग्री से 21 डिग्री न्यूनतम तापमान दर्ज किया जा सकता है। वहीं महाराष्ट्र एवं उससे लगे गुजरात पर एक कमजोर प्रति चक्रवात बना हुआ है। जिसकी वजह से वातावरण में नमी होने के साथ ही बादल छट रहे और एक बार फिर मध्यप्रदेश में तापमान में गिरावट देखी जा रही है। हालांकि मौसम में उतार-चढ़ाव जरूर नजर आ रहा है, लेकिन आगामी समय में गर्मी तीखे तेवर दिखाएगी।

google news