अब Home-Car समेत पर्सनल Loan लेना पड़ेगा महंगा, HDFC बैंक ने ब्याज दरों में कर दी इतनी बढ़ोतरी

अगर आप एचडीएफसी बैंक के ग्राहक हैं तो आपको बड़ा झटका लगने वाला है। दरअसल एचडीएफसी बैंक ने एक बार फिर से ब्याज दरों में बढ़ोतरी करने की घोषणा कर दी है। बैंक की वेबसाइट की माने तो एचडीएफसी बैंक ने 4 जुलाई यानी गुरुवार से सभी अवधियों के लोन पर 20 आधार अंक की बढ़ोतरी कर दी है। इस बढ़ोतरी के बाद बैंकों से ग्राहकों को कार लोन, पर्सनल लोन, और होम लोन समेत कई तरह के लोन लेना महंगा पड़ेगा।

google news

एचडीएफसी बैंक ने बढ़ाया लोन पर ब्याज

दरअसल एचडीएफसी बैंक ने 7 जून 2022 को लैंडिंग रेट्स में 0.35 फ़ीसदी की बढ़ोतरी की थी। 3 महीने और 6 महीने के एमसीएलआर क्रमश: 7.8 0% से 7.90 प्रतिशत बढ़ोतरी कर दी गई है। यानी कि हाल के दिनों में अब कई बैंकों ने ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है। ऐसे में अब एचडीएफसी बैंक के ग्राहकों को किसी भी तरह का लोन लेना महंगा पड़ेगा। अगर बैंक की बात करें तो 3 महीने से 3 साल तक के लोन में कितने प्रतिशत तक के ब्याज की बढ़ोतरी की गई है। इसके बारे में विस्तार से समझाते हैं।

जानिए 3 महीने से 2 तक का ब्याज

यदि आप 3 महीने और 6 महीने का लोन लेते हैं तो इसमें क्रमशः 7.8 0% और 7.90% हो गई है। इसी तरह 1 साल की एमसीएलआर अब 8.5 फ़ीसदी 2 साल की एमसीएलआर 8.15 फ़ीसदी और 3 साल की एमसीएलआर 8.25 फ़ीसदी होगी।

7 जून को लेंडिंग रेट्स में की थी बढ़ोतरी

बता दें कि इससे पहले एचडीएफसी बैंक ने 7 जून 2022 को लेंडिंग रेट्स में 0.35 फ़ीसदी की बढ़ोतरी की थी ।भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक समीक्षा बैठक में नतीजों से पहले ही एचडीएफसी बैंक ने यह कदम उठाया था। 2 महीने में यह ब्याज दरों में दूसरी भर्ती कर दी गई है। अब ऐसे में इस बैंक से लोन लेने पर ब्याज दरों में 0.60 तक की बढ़ोतरी हो गई थी। अब अगर कोई व्यक्ति बैंक से पर्सनल लोन होम लोन कार लोन लेता है तो उसे अधिक ब्याज देना पड़ेगा।

google news