दीपावली पर पोस्ट ऑफिस में पैसे लगाने वालों की हुई बल्ले-बल्ले, इन खाताधारकों को मिलेगा फायदा!

Post Office Savings Scheme: आज के समय में ज्यादातर लोगों के 1 से ज्यादा बैंक में अकाउंट देखने को मिलते हैं ऐसे में आज पोस्ट ऑफिस में भी अकाउंट रखने का चलन तेजी से बढ़ रहा है। बता दें कि पोस्ट ऑफिस में अकाउंट रखने का काफी ज्यादा बेनिफिट भी लोगों को मिलता है। पोस्ट ऑफिस खाताधारकों को कई स्कीमों के तहत काफी अच्छा लाभ भी मिल जाता है।

google news
Post Office Scheme

बता दें कि अब कुछ ऐसे खाताधारकों की बल्ले-बल्ले हुई है। जिनका स्मॉल सेविंग्स स्कीम में पैसा लगा है, या फिर उन्होंने पोस्ट ऑफिस में अपना खाता खुलवा रखा है। आम बैंकों की अपेक्षा पोस्ट ऑफिस में ब्याज दरों में हमेशा तेजी देखने को मिलती है। लेकिन इस बार वित्त मंत्री की ओर से जारी किए गए एक नोटिफिकेशन में इस बात की जानकारी साझा की गई है।

अक्टूबर से होगी बढ़ोतरी

गौरतलब है कि दीपावली से पहले केंद्र सरकार ने बड़ा ऐलान किया। दरअसल, इस तिमाही यानी कि अक्टूबर से दिसंबर तक ब्याज दरों में बढ़ोतरी की गई है। जिसका फायदा सीधा खाताधारकों होने वाला है। पोस्ट ऑफिस कई स्कीम के तहत खाताधारकों को काफी अच्छी ब्याज दर देती है। जिसका फायदा लोगों को भी होता है।

ऐसे में अब कुछ खास स्कीमों पर पहले से ज्यादा ब्याज मिल रहा है। 1 अक्टूबर से इन ब्याज दरों को लागू भी कर दिया गया है। इसको लेकर वित्त मंत्रालय द्वारा एक नोटिफिकेशन भी जारी किया गया है जिसमें सब कुछ जानकारी को साझा किया गया है। वित्त मंत्रालय के नोटिफिकेशन की बात की जाए तो इसके अनुसार वरिष्ठ नागरिक बचत योजना के तहत लोगों को काफी फायदा होने वाला है।

google news

जहां पहले ब्याज दर 7.4 फीसदी देखने को मिलती थी तो अभी इसे बढ़ाकर 7.6 फीसदी कर दिया गया है। इतना ही नहीं किसान विकास पत्र में भी ब्याज दरों में बढ़ोतरी की गई है जहां पहले इसकी ब्याज दर 6.9 फीसदी थी उसे 7 कर दिया गया है। इस स्कीम के तहत आने वाले लोगों को आने वाले 3 महीने ब्याज दरों में काफी बढ़ोतरी के साथ ही बड़ा फायदा होने वाला है।