अब राशन कार्ड धारकों को भी नहीं मिलेगा फ्री राशन, 2 दिन बाद गेहूं और चावल मिलना हो जायेगा बंद, ये है वजह

अगर आप भी राशन कार्ड धारक है और सरकार की तरफ से फ्री राशन का लाभ ले रहे हैं तो यह खबर आपके लिए जानना जरूरी है। दरअसल मिली जानकारी के अनुसार केंद्र की मोदी सरकार की तरफ से किए गए बदलाव के बाद करोड़ों राशन कार्ड धारकों को 1 जून से फ्री गेहूं और चावल मिलना बंद हो जाएगा। जिसकी वजह से करोड़ों राशन कार्ड धारकों को फ्री राशन नहीं मिलेगा। ऐसे में उनके सामने बड़ी परेशानी उत्पन्न हो सकती है। दरअसल वर्तमान में देखा जाता है कि केंद्र की मोदी सरकार के द्वारा सभी राज्यों में फ्री राशन योजना चलाई जा रही है जिसमें प्रति माह गरीबों को राशन के नाम पर चावल और गेहूं दिया जा रहा है।

google news

इस तरह मिलता है लोगों को योजना लाभ

अगर आप भी केंद्र सरकार के द्वारा चलाई जा रही फ्री राशन योजना का लाभ लेते हैं तो यह जानकारी आपके लिए जानना जरूरी है। केंद्र सरकार ने राशन योजना में कुछ बदलाव किए है जिसकी वजह से 1 जून से करोड़ों राशन कार्ड धारकों को फ्री गेहूं और चावल नहीं मिलेगा। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत गरीबों को फ्री गेहूं और चावल हर महीने दिया जाता था। जिसमें केंद्र सरकार की तरफ से राशन को राज्य शासन कार्ड धारकों में बांटते हैं। इसके तहत पात्र राशन कार्ड धारकों को 3 किलो गेहूं और 2 किलो चावल फ्री मिलते हैं।

इन राज्यों पर पड़ेगा असर

दरअसल केंद्र की मोदी सरकार के द्वारा गरीब कल्याण योजना चलाई जा रही थी, लेकिन अब इस योजना को 1 जून से बंद कर दिया जाएगा। इसके पहले जानकारी दी गई थी जिसमें मई से सितंबर तक इस योजना को संचालित किया जाना था, लेकिन सरकार ने इसके कोटे को घटा दिया है। अब राशन कार्ड धारकों को 1 जून के बाद फ्री गेहूं और चावल नहीं किए जाएंगे। इनमें 3 राज्य शामिल है जिसमें यूपी, केरल, बिहार है। इसके अलावा गुजरात, झारखंड, दिल्ली, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल और उत्तराखंड में भी गेहूं के कोटे में कमी कर दी गई है।

जाने किन राज्यों में कम हुआ कोटा

पीएम गरीब कल्याण योजना के तहत गरीबों को हर महीने 3 किलो गेहूं और 2 किलो की जगह 5 किलो चावल दिया जाता था, लेकिन केरल बिहार और उत्तर प्रदेश में अब इसका कोटा कम कर दिया है। इसके अलावा मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात, झारखंड, राजधानी दिल्ली, उत्तराखंड और पश्चिम बंगाल में भी गेहूं के कोटे को कम करने की जानकारी सामने आ रही है। इसके अलावा किसी भी राज्य में बदलाव की उम्मीद नहीं है।

google news

वहीं खाद्य एवं रसद विभाग ने उत्तर प्रदेश के जिलाधिकारियों को पत्र भेज दिया है ।जिसमें प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना फैसले के तहत योजना फेज 6’ के तहत अंत्‍योदय अन्य योजना एवं पात्र गृहस्थी के लाभार्थी के लिए 5 महीने निशुल्क 5 किलो अतिरिक्त खाद्यान्न का संशोधित आवंटन किया गया है। इसके साथ ही खाद्य सचिव सुधांशु पांडे ने भी जानकारी दी है उन्होंने कहा कि 55 लाख मैट्रिक टन चावल का त्रिक आवंटन किया जाएगा। यह बदलाव केवल पीएमजीकेवाई के लिए हैं, क्योंकि इस समय यूपी बिहार में गेहूं के आवंटन को रद्द करने के कारण गेहूं की कम खरीदी है।