अब ट्रेन टिकट बुक कराने के लिए नहीं देना होगा एक्स्ट्रा पैसा, चुटकियों में बुक कर सकते है टिकट, जानें कैसे

भारतीय रेलवे इस समय कई ट्रेनों का संचालन करता है जिसमें हर दिन लाखों की संख्या में लोग सफर करते हैं। अगर आप भी ट्रेन में सफर करते हैं तो आपके लिए एक बहुत ही अच्छी खबर है। लोग सफर करने के लिए जब ट्रेन की टिकट बुक करवाते हैं तो या तो वहां लंबी लाइनों में लगकर टिकट काउंटर से टिकट लेते हैं या फिर अतिरिक्त शुल्क देकर दलालों से टिकट खरीदते हैं, लेकिन अब आपको अतिरिक्त शुल्क देने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। इसके लिए रेलवे ने आपकी सुविधा के लिए कुछ ऐसे कदम उठाए हैं जो आपके लिए काफी फायदेमंद साबित होंगे इसके लिए आपको नीचे कुछ तरीके दिखाते हैं।

google news

बिना लाइन में लगे घर बैठे करें टिकट बुक

वर्तमान में देखा जाता है कि हर दिन लोग एक जगह से दूसरी जगह पर सफर करते हैं। कई लोग अपने निजी वाहन से जाते हैं तो कुछ लोग बस या फिर हवाई जहाज से सफर करते हैं, लेकिन यह सफर काफी महंगा होता है। इसके लिए अधिकतर लोग ट्रेन में यात्रा करना ही अच्छा समझते हैं, क्योंकि ये सस्ता होता है। ऐसे में अगर आप भी ट्रेन का सफर करते हैं तो आपके लिए एक बहुत ही अच्छी खबर है। जिससे आप बिना ज्यादा शुल्क दिए टिकट खरीद सकते हैं। इसके लिए भारतीय रेलवे ने ऑनलाइन टिकट बुक करवाने की सेवा शुरू की है।

इस तरह कर सकते है टिकट बुकिंग

अगर आप ट्रेन में सफर करते हैं और बिना परेशानी के यह बिना लाइन में लगे टिकट खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए बहुत ही अच्छा ऑप्शन है। आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आपको यहां पर रजिस्टर के विकल्प पर क्लिक करना होगा। इसके बाद एक काम खुलेगा। जिसमें आपको अपना पूरा नाम ईमेल आईडी मोबाइल नंबर डालकर सबमिट करना होगा। इसके बाद एक आईडी चुनने और पासवर्ड बनाकर लॉगिन करना होगा। फिर यात्रा की तारीख चुने और ट्रेन कहां से ले और कहां जाए, इन स्टेशनों का चयन करें जो सर्च क्लिक करें। इसके बाद कई ट्रेनों की लिस्ट खुल जाएगी। उस पर जाकर आप जिस गंतव्य पर जाते हैं वहां का चयन और ट्रेन को क्लिक कर आप आसानी से टिकट बुक कर सकते हैं।

अगर रेलवे यात्री इस तरह का ऑप्शन चुनते हैं तो उन्हें बिना किसी परेशानी के और बिना अधिक चार्ज दिए टिकट मिल जाएगा। इस समय देखा जाता है कि टिकट काउंटर पर लंबी लंबी लाइन लगी रहती है। तब जाकर कहीं यात्रियों को टिकट मिल पाता है। इन्हीं की परेशानियों को देखते हुए भारतीय रेलवे ने ऑनलाइन टिकट की सुविधा शुरू की है जो काफी फायदेमंद साबित होगी।

google news