कर्मचारियों की होगी बल्ले-बल्ले, मध्यप्रदेश में फिर लागू होगी पुरानी पेंशन योजना, पूर्व सीएम ने किया बड़ा ऐलान

मध्यप्रदेश में हमेशा ही राजनीति अपने चरम सीमा पर देखने को मिलती है। आने वाले साल चुनाव होना है। इससे पहले कांग्रेस एक बार फिर सत्ता में आने के लिए एक से बढ़कर एक दांव खेल रही है। हाल ही में पुरानी पेंशन को लेकर कांग्रेस ने एक बार फिर बड़ा दांव खेला है जिसके बाद से ही राजनीतिक गलियारों में हलचल पैदा हो गई है।

google news
Pension Scheme

दरअसल, छत्तीसगढ़, झारखंड और राजस्थान में पुरानी पेंशन नीति लागू होने के बाद अब देश के कई हिस्सों में की मांग तेज हो गई है ऐसे में एक बार फिर कांग्रेस ने अपना दांव खेला है। बता दें कि मध्यप्रदेश में भी पुरानी पेंशन योजना को बहाल करने की चर्चाएं तेज हो गई है। क्योंकि कुछ समय पहले से ही हिमाचल प्रदेश और गुजरात में इसको लेकर काफी हंगामा चल रहा है।

ऐसे में कांग्रेस तैयार दाव बीजेपी के लिए खासी परेशानी पैदा कर सकता है। क्योंकि पहले से ही लोग केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल चुके हैं। बता दें कि कांग्रेस ने बड़ा दांव खेलते हुए इस बात की घोषणा 1 साल पहले ही कर दी है यदि वह सत्ता में आती है तो पुरानी पेंशन योजना को दोबारा लागू कर दिया जाएगा। बता दें कि यह गांव कांग्रेस के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है।

पूर्व सीएम कमलनाथ की घोषणा

कांग्रेस की यह घोषणा उस समय सामने आई है जब पहले से ही कर्मचारी 2 अक्टूबर को बड़ा आंदोलन करने का मन बना चुके हैं। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सोशल मीडिया के माध्यम से स्पष्ट रूप से इस बात का ऐलान किया है यदि उनकी सरकार एक बार फिर एमपी में आती है तो पुरानी पेंशन योजना को तत्काल लागू कर दिया जाएगा। कमलनाथ की घोषणा के बाद से ही मध्य प्रदेश की राजनीति में खलबली मच गई है।

google news

गौरतलब है कि फिलहाल तो अधिकारी और कर्मचारियों के लिए अंशदाई पेंशन योजना चालू है जिसे 1 जनवरी 2005 से लागू किया गया है। कांग्रेस के कद्दावर नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पेंशन योजना को लेकर पहले भी राजनीति को गर्म कर चुके हैं। उन्होंने इस बात की भी जानकारी साझा की है कि 3 लाख से अधिक लोग पेंशन को लेकर निरंतर मांग कर रहे हैं।

बता दें कि ऐसे में अब उन्होंने साफ तौर पर ऐलान कर दिया है कि सरकार बनने के बाद पुरानी पेंशन नीति को लागू कर दिया जाएगा। आपको बता दें कि पिछली बार भी कांग्रेस की सरकार ने चुनाव से पहले किसानों की कर्ज माफी को लेकर बड़ा दांव खेला था और जिसका फायदा भी उन्हें मिला लेकिन उनकी सत्ता ज्यादा समय तक नहीं चल पाई लेकिन एक बार फिर कांग्रेस ने बड़ा दांव पेंशन के रूप में खेल दिया है।