मई के पहले ही दिन आम आदमी को लगा तगड़ा झटका, 104 रुपये महंगा हुआ एलपीजी गैस सिलेंडर, देंखे शहरों की लिस्ट

देश में लगातार महंगाई बढ़ती जा रही है। पेट्रोल डीजल के बाद अब एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम भी बढ़ गए हैं। पिछले कुछ महीनों से लगातार एलपीजी गैस सिलेंडर के दामों में बढ़ोतरी देखी जा रही है। मई के पहले दिन यानी रविवार गैस सिलेंडर के भाव बढ़ा दिए गए हैं। इससे आम उपभोक्ताओं के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। घरेलू गैस सिलेंडर बढ़ने के साथ ही कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम भी बढ़ गए हैं। राजधानी दिल्ली में रविवार को 19 किलो का कमर्शियल गैस सिलेंडर 2355 रुपये प्रति सिलेंडर हो गया है। वहीं पिछले महीने अप्रैल की बात करें तो कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम 268 रुपये 50 पैसे बढ़ाए गए।

google news

जानिए किस शहर में कितनी बढ़ी कीमत

दरअसल पिछले कुछ महीनों में लगातार गैस सिलेंडर के दाम बढ़ाए जा रहे हैं। 1 मई रविवार को गैस सिलेंडर के दाम बढ़ा दिए गए हैं। 1 मई को घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में बढ़ोतरी हो गई है। दिल्ली में बिना सब्सिडी वाले एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत 949 रुपये 5 पैसे पहुंच गई है। कोलकाता में 976 रुपये मुंबई में 949 रुपये 50 पैसे और चेन्नई में 965 रुपये 50 पैसे तक पहुंच गई है। इसके साथ ही लखनऊ में 987 रुपये 50 पैसे और पटना में 1039 रुपये 5 पैसे प्रति सिलेंडर की कीमत हो गई है।

देश के कई शहरों में एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम बढ़ाए गए हैं जिनमें दिल्ली में 102 रुपये, कोलकाता में 104 रुपये कमर्शियल गैस के दाम बढ़ाए गए हैं ।जिससे आप यहां सिलेंडर 2455 में मिलेगा। वहीं मुंबई में कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम 102 रुपये बढ़ाए गए हैं जो अब 2307 में मिलेगा। लगातार गैस सिलेंडर के दाम बढ़ने से आम जनता परेशान है।

गौरतलब है कि बीते महीने भी एलपीजी गैस सिलेंडर और कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम बढ़ाए गए थे। इस महीने भी गैस सिलेंडर के दाम बढ़ा दिए गए हैं जिससे आम जनता की जेब पर महंगाई की मार पड़ रही है ।जहां एक तरफ पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ रहे हैं तो वहीं अब एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम बढ़ने से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।

google news