गैस सिलेंडर उपभोक्ताओं को मिलेगी राहत, मोदी सरकार ने बनाया ये प्लान, जाने खाते में कितने आयेंगे रुपये

देश में बढ़ते गैस सिलेंडर के दामों से आमजन काफी परेशान है, लेकिन इसी बीच अब केंद्र की मोदी सरकार इन ग्राहकों को रसोई गैस सिलेंडर की सब्सिडी को लेकर बड़ी राहत दे सकती है। जानकारी मिल रही है कि जल्दी ही ग्राहकों को रसोई गैस सिलेंडर पर सब्सिडी दी जाएगी। जिसकी तैयारी में केंद्र सरकार लगी हुई है। वहीं रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध की वजह से क्रूड ऑयल की कीमत भी बढ़ गई है। ऐसे में रसोई गैस की कीमत भी 1000 रुपए तक पहुंच जाएगी, लेकिन बढ़ते महंगे सिलेंडर को लेकर अब सरकार ग्राहकों को राहत देने पर विचार कर रही है।

google news

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध की वजह से भारत में महंगाई बढ़ी है। क्रूड आयल के बाद अब एलपीजी गैस सिलेंडर भी महंगे हो सकते हैं, लेकिन केंद्र की मोदी सरकार अब गैस सिलेंडर की बढ़ती कीमतों को कम करने और ग्राहक को राहत देने के लिए सब्सिडी देने पर विचार कर रही है। सूत्रों की माने तो सिलेंडर को लेकर केंद्र सरकार दो रास्ते निकाल सकती है। पहला या तो बिना सब्सिडी के सिलेंडर सप्लाई करें। दूसरा चुनिंदा उपभोक्ताओं को भी सब्सिडी का लाभ दिया जाएगा।

सब्सिडी पर सरकार का प्लान

केंद्र की मोदी सरकार के द्वारा अभी तक गैस सिलेंडर पर सब्सिडी देने को लेकर किसी भी तरह की कोई जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन एक जानकारी के अनुसार 10 लाख रुपए इनकम के नियम को लागू रखा जाएगा और उज्जवला योजना के लाभार्थियों को सब्सिडी का लाभ दिया जाएगा। बाकी लोगों के लिए सब्सिडी खत्म हो सकती है। अगर ऐसा हुआ तो गैस सिलेंडर खरीदने वालों को 1000 तक सिलेंडर मिलेगा।

जाने कितना खर्च करती है सब्सिडी पर सरकार

अब आपको यह भी बता दें कि सरकार सब्सिडी पर कई रुपए खर्च करती है ।जिसमें वर्ष 2021 के दौरान 3 हजार 559 रहा, वहीं 2020 में यह खर्च 24 हजार 468 करोड रुपए था। इसकी शुरुआत 2015 में डीबीटी स्कीम के तहत की गई थी। इसके तहत ग्राहकों को गैर सब्सिडी एलपीजी सिलेंडर का पूरा पैसा देना होता है। इसके बाद सब्सिडी काटकर ग्राहकों के खाते में सरकार की तरफ से रिफंड कर दिया जाता है।

google news

बढ़ रही गैस सिलेंडर की कीमत

दरअसल देश में गैस सिलेंडर की कीमत लगातार बढ़ती जा रही है। वहीं यूक्रेन और रूस के बीच युद्ध के बाद अब गैस सिलेंडर की कीमत और बढ़ सकती है। अगर बीते साल की बात करें तो गैस सिलेंडर की कीमत में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है। वहीं 2022 में गैस की कीमत का किसी भी तरह का कोई अपडेट नहीं दिया गया है, लेकिन कयास यह लगाया जा रहा है कि गैस सिलेंडर 1000 तक जा सकता