आम जनता को फिर पड़ी महंगाई की मार, फिर 50 रुपये महंगा हुआ एलपीजी गैस सिलेंडर, जानिए नई कीमत

देश में लगातार आम आदमी को महंगाई की मार पड़ती जा रही है। एक बार फिर आम जनता को महंगाई का बड़ा झटका लगा है। दरअसल एलपीजी गैस के दामों में 50 रुपये तक की बढ़ोतरी कर दी गई है। जिसकी वजह से अब एक और झटका माना जा रहा है। अब लोगों को 14.2 किलो का गैस सिलेंडर 999.50 रुपये में मिलेगा। गैस सिलेंडर के दाम शनिवार से बढ़ा दिए गए हैं अब इसमें किसी भी तरह की राहत मिलने की गुंजाइश नहीं है।

google news

इन शहरों में 1 हजार से ऊपर पहुंचा सिलेंडर

देश में एक तरफ पेट्रोल डीजल के दाम लगातार बढ़ते जा रहे हैं। वहीं दूसरी और अब एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम भी बढ़ गए हैं। शनिवार को एलपीजी गैस सिलेंडर में 50 रुपये तक की बढ़ोतरी कर दी गई है। राजधानी दिल्ली में एलपीजी गैस 999 रुपये 50 पैसे में मिलेगा। वहीं मुंबई में भी यही दाम है। कोलकाता में 1026 रुपए, नोएडा 997 रुपये 50 पैसे, वहीं चेन्नई में 1015 रुपये 50 पैसे प्रति सिलेंडर के हिसाब से मिलेगा।

इसी तरह अन्य शहरों में भी गैस सिलेंडर के दाम बढ़ गए हैं जिनमें लखनऊ की बात करें तो यहां 1037 रुपये 5 पैसे, पटना 1089 रुपये 5 पैसे, पंजाब 1035 रुपये प्रति सिलेंडर के हिसाब से मिलेगा। 3 महीनों में सिलेंडर के दाम में 100 रुपये की बढ़ोतरी हो गई है। वहीं मार्च की बात करें तो सिलेंडर की कीमत में 50 की बढ़ोतरी की गई थी, लेकिन एक बार फिर मई में गैस सिलेंडर के दाम में 50 रुपये बढ़ा दिए गए​ जिससे आम जनता काफी परेशान है।

क​मर्शियल सिलेंडर के दाम में भी बढ़ोतरी

वहीं कमर्शियल सिलेंडर के दाम में भी बढ़ोतरी की गई है जो अब 2355 रुपये 50 पैसे में मिल रहा है। पिछले ढाई महीने में 100 रुपये बढ़ाए गए हैं। जिससे 2253 रुपये में मिल रहा है। पिछले महीने अप्रैल की बात करें तो कमर्शियल सिलेंडर में 100 रुपये बढ़ाए गए थे। लगातार एलपीजी और कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम बढ़ाए जा रहे हैं जिससे होटल व्यापारी और आम जनता को महंगाई की मार पड़ रही है।

google news