ध्यान दें! 1 अगस्त से होने जा रहे ये बड़े बदलाव, आमजनता की जेब के साथ रोजमर्रा की जिंदगी पर पड़ेगा सीधा असर

1 अगस्त से कई चीजों में बदलाव होने जा रहे हैं। जिसका असर आम आदमी के जीवन पर पड़ेगा ।दरअसल जुलाई के महीने में खत्म होने को महज 1 दिन बाकी है। अगस्त में ऐसे कुछ बदलाव होने वाले हैं जो आम जनता के जीवन को प्रभावित करेगा। 31 जुलाई यानी रविवार को महीने का आखिरी दिन है उन लोगों को बदलाव के लिए तैयार रहना चाहिए। अगले महीने होने वाले बदलावों में एलपीजी गैस की कीमतों से लेकर, बैंकिंग सिस्टम और आयकर रिटर्न के साथ ही पीएम किसान योजना भी शामिल है ।

google news

एलपीजी की कीमतों में बदलाव

दरअसल एलपीजी गैस सिलेंडर के ग्राहक ध्यान रखें ।हर महीने गैस सिलेंडर की कीमतों में बदलाव होते हैं। इस महीने भी भी गैस सिलेंडर की कीमतों में बदलाव होने का अनुमान लगाया जा रहा है। कंपनियां इस बार घरेलू और कमर्शियल दोनों तरह के गैस सिलेंडर की कीमतों में बदलाव कर सकती है। जुलाई में कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत काफी सस्ती हो गई थी, लेकिन घरेलू गैस सिलेंडर में 50 रुपये की बढ़ोतरी देखने को मिली थी, लेकिन अनुमान है कि इस बार एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत कम हो सकती है।

पीएम किसान सम्मान निधि में केवाईसी

इसके अलावा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में जिन लोगों ने अभी तक केवाईसी नहीं कराया है उन्हें करना जरूरी है। 31 जुलाई अंतिम डेट है इसके पहले जिन लोगों ने केवाईसी नहीं किया है वहां करा लें ।अगले महीने की 1 तारीख से किसान केवाईसी नहीं कर सकेंगे ।किसान अभी अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर पर जाकर ईकेवाईसी का काम पूरा करवा सकते हैं। इसके अलावा यह केवाईसी घर बैठे ऑनलाइन पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट पर भी कर सकते हैं। बता दें कि केंद्र कि मोदी सरकार ने ईकेवाईसी की आखिरी अंतिम तिथि 31 जुलाई आगे बढ़ाई है। पहले इसकी अंतिम डेट 31 मई थी।

आरटीआर पर फाइन

आरटीआर भरने वाले लोगों के पास महल एक दिन बाकी है। जिन लोगों ने अभी तक आरटीआर नहीं भरा है वहां 1 तारीख से पहले भर सकते हैं। अगर आयकरदाता की कर योग्य आय 500000 रुपये या उससे कम है तो 1000 रुपये लेट फीस के तौर पर चुकाना पड़ेंगे। अगर कर दाता की आय 500000 से अधिक है तो 5000 लेट फीस के रूप में देना पड़ेगी।

google news

बैंक ऑफ बड़ौदा के चेक पेमेंट नियम में बदलाव

बैंक ऑफ बड़ौदा ने भी अपने चेक से पेमेंट के नियम में बदलाव कर दिए हैं। 1 अगस्त से चेक द्वारा भुगतान करने के नियम बदल दिए गए हैं। आरबीआई के दिशा निर्देशों के बाद गाइडलाइन के अनुसार 500000 रुप्ये या उससे अधिक के अमाउंट वाले चेक के जरिए पॉजिटिव पर सिस्टम लागू कर दिया है ।इसके तहत बैंक को चेक से जुड़ी जानकारी एसएमएस, नेट बैंकिंग या मोबाइल एप्स से देना पड़ेगी।

पीएम फसल बीमा में रजिस्ट्रेशन

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से जुड़े किसानों के लिए भी एक अच्छी खबर है। जिन लोगों ने अभी तक प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में रजिस्ट्रेशन नहीं करवाया है। वहां 31 जुलाई तक करवा लें। इसके बाद रजिस्ट्रेशन नहीं होगा। इस योजना से वंचित रह सकते हैं ।बता दें कि रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से किए जा सकते हैं।