यात्री वाहनों में लगाए जाएंगे पैनिक बटन, अक्टूबर से शुरू होगा कमांड सेंटर, जानिए कैसे करेगा काम

मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार एक तरफ महिलाओं की सुरक्षा के लिए कई तरह के कदम उठा रही है। इसी बीच अब परिवहन विभाग भी यात्रियों की सुरक्षा के लिए अब एक बड़ा कदम उठाने जा रहा है। जिसके तहत प्रदेश भर में संचालित होने वाली बसों और टैक्सियों में एक खास डिवाइस लगाने जा रहा है जिससे कि यात्रियों की सुरक्षा हो सके। यह कदम महिला यात्रियों और वाहन चालक कि सुरक्षा के लिहाज से उठाया जा रहा है। कई बार होता है कि सुनसान जगह पर महिलाओं के साथ आपराधिक घटना हो जाती है ऐसे में यह खास डिवाइस उनकी सुरक्षा करेगा।

google news

3 टैक्सी और 10 बसों में लगायेंगे पैनिक बटन

मध्य प्रदेश परिवहन विभाग यात्रियों की सुरक्षा के लिए बसों और टैक्सियों में अब एक पैनिक बटन लगाने जा रहा है। बता दें कि 2019 के बाद से सभी सार्वजनिक वाहनों में व्हीकल लोकेशन ट्रैकिंग डिवाइस लगाने की बात कही गई थी। इसके बाद अब फैसला लिया गया है जिसके तहत टैक्सी में तीन और यात्री बसों में 10 पैनिक बटन लगाए जाएंगे। जिससे वाहन चालक और यात्री किसी आपात स्थिति में फंस जाते हैं तो इस पैनिक बटन का इस्तेमाल कर सकते हैं। वहीं जैसे ही यात्री इस बटन को दबायेगा तुरंत उसकी लोकेशन को ट्रेस कर मदद दी जाएगी।

परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने दी ये जानकारी

अक्टूबर में इस पैनिक बटन को कमांड करने वाला सेंटर भोपाल में बनकर तैयार हो जाएगा। इस बात की घोषणा मध्य प्रदेश के परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने की है।मंत्री गोविंद सिंह राजपूत गुरुवार को बाबा महाकाल के दर्शन करने उज्जैन पहुंचे। यहां पर उन्होंने 11 अक्टूबर को होने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम को लेकर चल रही तैयारियों का निरीक्षण किया। सबसे पहले उन्होंने बाबा महाकाल का पूजन किया और इसके बाद महाकाल कॉरिडोर में चल रहे कार्यों को देखने के लिए पहुंचे।

30 जून तक पूरी हुई थी प्रक्रिया

आपकी जानकारी के लिए बता दें की यात्री बसों में और टैक्सी में पैनिक बटन लगाया जा रहा है। इसको कंट्रोल करने के लिए राजधानी भोपाल में कंट्रोल सेंटर बनाया गया। इसकी प्रक्रिया को 30 जून तक पूरा किया गया। यात्रियों की सुरक्षा के लिए इस तरह का कदम उठाया जा रहा है। जिसमें ओला टैक्सी के साथ ही अन्य वाहनों में पैनिक बटन लगाया जाएगा। इसके साथ ही पर्यावरण को बचाने के लिए इलेक्ट्रॉनिक वाहनों का संचालन भी किया जाना है।

google news

जानिए क्या है पैनिक बटन

बस और टैक्सी में लगाए जाने वाले पैनिक बटन के बारे में आपको बताने जा रहे हैं। यह यात्री और वाहन चालक की सुरक्षा के लिए एक सुरक्षा कवच का काम करता है। जब भी कोई महिला यात्री को परेशानी होती है तो सीधे यात्री बस या टैक्सी में लगे पैनिक बटन को दबाकर मदद ले सकते हैं। इसका एक मैसेज सीधा कंट्रोल रूम में जाएगा वहां से उसकी लोकेशन ट्रेस कर तुरंत मदद की जाएगी।