मध्यप्रदेश में गर्मी और उमस से लोगों के हाल बेहाल, 21 जून के बाद प्रदेश में होगी झमाझम बारिश, जानिए कब होगी बोवनी

मध्य प्रदेश में मानसून दस्तक दे चुका है। रुक-रुक कर हो रही बारिश ने लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत जरूर दिलाई है, लेकिन अब लोगों को हल्की फुल्की बारिश से उमस का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में जब तक प्रदेश में झमाझम बारिश नहीं होगी। लोगों को पूरी तरह से भीषण गर्मी और उमस से राहत नहीं मिल पाएगी। ऐसे में शुक्रवार और शनिवार की बात करें तो कई जगह पर बारिश हुई है जिससे लोगों को उमस का सामना करना पड़ा है।

google news

21 जून तक होगी झमाझम बारिश

दरअसल प्रदेश में मानसून दस्तक दे चुका है, लेकिन रिमझिम और रुक रुक कर हो रही बारिश से लोगों को गर्मी से राहत नहीं मिल पा रही है। थोड़ी राहत जरूर मिली है लेकिन उमस की वजह से लोगों के हाल बेहाल हो गए है। मौसम विभाग की माने तो 17-18 तारीख से जोरदार बारिश का अनुमान था, लेकिन जितनी होना थी उतनी बारिश नहीं हो पाई। अब मौसम विभाग का कहना है कि 21 जून से अच्छी बारिश होगी जिससे उचित ही बड़े शहरों सहित सभी जिलों में गर्मी से लोगों को थोड़ी राहत मिलेगी।

4 इंच बारिश बोवनी के लिए उचित

दरअसल इस साल भीषण गर्मी में लोगों के हाल बेहाल कर दिया था। भीषण गर्मी के बाद रिमझिम बारिश में लोगों को राहत तो जरूर पहुंचाई थी, लेकिन इसके बाद उमस ने लोगों के हाल बेहाल कर दिया है। हालांकि 21 जून के बाद प्रदेश भर में झमाझम बारिश होगी। सामान्यता अगर किसानों को बोवनी करना है तो 4 इंच की बारिश काफी फायदेमंद होती है, लेकिन अभी तो रुक-रुक कर हो रही बारिश की वजह से किसान बोवनी नहीं कर पा रहे हैं। अगर खेत में नमी नहीं आई तो फसल खराब हो सकती हैं। जिसकी वजह से किसान दोगुनी करने से डर रहे हैं।

मौसम विभाग के अनुसार मानसून 21 से दस्तक दे देगा। दो-तीन दिन पहले प्री मानसून की बारिश हुई, लेकिन मौसम अब से खुल गया। अब 21 जून के बाद प्रदेश में झमाझम बारिश होने की संभावना जताई जा रही है जो जुलाई महा में भी हो सकता है। यानी कि अब बारिश की वजह से आम जनता को गर्मी से राहत मिलेगी।

google news